जब आप बॉस होते हैं तो आपकी ही चलती है लेकिन जब आप विंस मैकमैन जैसे बॉस हों तो बात कुछ और ही हो जाती है। विंस मैकमैन क्या करेंगे और क्या नही, इसका अंदाजा आप पहले से नही लगा सकते। अब जबकि WWE के हालिया इतिहास की सबसे बड़ी घटना -ब्रैंड स्प्लिट जो अगले महीने होने वाली है, ऐसे में और भी कई ऐसी चीज़ों की आप कल्पना कर सकते हैं, जो आप कुछ दिन पहले तक सोच भी नही रहे थे। रॉ और स्मैकडाउन के अलग-अलग होने की खबर जब से आई है तब से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि कौन सा सुपरस्टार कहाँ जाएगा? हालाँकि ये सब अपनी जगह है लेकिन अगर डेव मेल्टज़र की माने तो WWE इस ब्रैंड स्प्लिट में अपने कुछ पुराने सुपरस्टार को वापस लेने के बारे में सोच रही है।
फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार इन 40 साल के ऊपर के रेसलरों में गोल्डबर्ग, रे मिस्टेरियो, जेफ़ हार्डी आते हैं। कुछ दिन पहले ही रिपोर्ट आई थी कि WWE और गोल्डबर्ग दोनों नई कॉन्ट्रैक्ट के बारे में सोच रहे हैं। इनके अलावा कर्ट एंगल भी WWE में वापस आने की अपनी बात रख चुके हैं। उन्होंने NXT के टैग टीम चैंपियन अमेरिकन अल्फा को मैनेज करने की भी बात की थी और ऐसे में वो टीम दुनिया की सबसे खतरनाक टैग टीमों में से एक हो जाएगी। फ़िलहाल लूचा अंडरग्राउंड के कॉन्ट्रैक्ट में काम कर रहे रे मिस्टेरियो भी WWE में वापस आने की इच्छा जता चुके हैं, वहीँ जेफ़ हार्डी के TNA कॉन्ट्रैक्ट के बाद भी आप ये नही कह सकते कि WWE उन्हें वापस नही ला सकती।