WWE ने ब्रे वायट के ब्रैंड बदलने का फैसला आखिरी पलों में किया

E-Wrestling न्यूज़ के अनुसार ब्रे वायट ने मंडे नाईट रॉ पर जाने का फैसला आखिरी समय पर लिया। दरअसल ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाला हॉस ऑफ हॉरर मैच अब रॉ के पे पर व्यू पेबैक का हिस्सा हैं। ये पहले स्मैकडाउन लाइव के बैकलैश पे पर व्यू पर होने वाला था। WWE के ब्रैंड एक्सटेंशन के बाद से रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट की कहानी आगे बढ़ रही है। साल 2016 के आखरी समय मे ऑर्टन वायट फैमिली का हिस्सा बने और फिर हीथ स्लेटर और रायनो को हराकर स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपिनशिप अपने नाम की। रैंडी ऑर्टन ने 2017 रॉयल रम्बल जीतकर रैसलमेनिया 33 पर WWE चैंपिनशिप के लिए अपनी जगह पक्की की। उसी समय ब्रे वायट ने WWE एलिमिनेशन चैम्बर जीत कर WWE चैंपिनशिप अपने नाम की। ब्रे वायट के चैंपियन बनने के तुरंत बाद ऑर्टन अपने फैमिली पर टर्न हो गए। उस समय रैसलमेनिया पर दोनों के मैच को लेकर टकराव हो रहा था। रैसलमेनिया 33 पर रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट को हराकर WWE चैंपिनशिप अपने नाम की। फिर रैसलमेनिया के बाद के स्मैकडाउन लाइव पर दोनों के बीच रीमैच की तैयारी थी, लेकिन फिर सुपरस्टार शेकअप के बाद मंडे नाईट रॉ पर ब्रे वायट को देखकर हैरानी हुई। रीमैच पहले स्मैकडाउन लाइव के पे पर व्यू बैकलैश पर करवाने की योजना थी। अब जब ब्रे वायट मंडे नाईट रॉ पर चले गए हैं तो ये मैच कुछ हफ्तों में मंडे नाईट रॉ के पे पर व्यू पेबैक पर करवाया जाएगा। स्मैकडाउन लाइव पर ब्रे वायट टॉप पोजीशन पर थे। लेकिन अब वो रॉ का हिस्सा बन गए हैं तो ये देखने वाली बात होगी कि वहां पर उनका इस्तेमाल कैसे किया जाता है। मैं ब्रे वायट के ब्रैंड बदलने को लेकर हैरान हूं। मैं यहां पर इसलिए हैरान हूं क्योंकि अब स्मैकडाउन लाइव का मैच ये लोग मंडे नाईट रॉ पर करवाएंगे। मेरे ख्याल से ये चाल उल्टी पड़ सकती है और इससे ब्रैंड के विभाजन का कोई मतलब नहीं रहेगा। अगर WWE ऐसा ही करती रही तो दो अलग ब्रैंड का कोई मतलब नहीं बचेगा। इस समय ऑर्टन बनाम वायट का मैच कंपनी का बड़ा मैच तो नहीं है, लेकिन इसकी मदद से कंपनी वापस ब्रे वायट को WWE के मेन इवेंट में लाना चाहती है। अगर ये सच है तो WWE ने आखरी समय पर ब्रे वायट को रॉ में लाकर गलती कर दी है। WWE द्वारा लिये इस कदम के नतीजे काफी खराब हो सकते हैं।