चोट की वजह से कई बड़े स्टार्स को WWE से बाहर होना पड़ा है। इन सबमें ब्रे वायट भी एक बड़े स्टार हैं। ऐसा पता चल रहा है की ब्रे के लिए WWE के पास काफी बड़े प्लेन्स थे। पर उन्हे यूरोप में चोट लग गई। रैसलमेनिया 32 में ब्रे वायट फॅमिली ने रॉक और जॉन सीना के विरुद्ध एंट्री की थी। उसके पहले ये सब लीग ऑफ नेशंस के खिलाफ दुश्मनी में दिख रहे थे। ऐसा कहा जा रहा है की पहले की तरह ही WWE ब्रे और फॅमिली को फिर से हील की भूमिका में ही रहेगी, और ये लोगों के मैच में कभी भी घुस सकते हैं। दूसरी तरफ वायट फॅमिली के अहम सदस्य ल्यूक हार्पर भी चोट की वजह से काफी दिनों से एक्शन में नहीं दिख रहे हैं, उनकी वापसी भी जल्द होती नहीं दिख रही, इसलिए वायट फॅमिली उनके बिना ही आगे चलेगी। अब देखना होगा की वायट फॅमिली की वापसी पर ये लोग किसके साथ लड़ेंगे, वैसे जॉन सीना भी वापसी करने वाले हैं। और शायद वायट फॅमिली का पहला निशाना वो ही हों।