12 साल बाद रिंग में वापसी कर रहे गोल्डबर्ग ने जिस तरह ब्रॉक लैसनर को हराया वो वाकई में काबिले तारीफ है। गोल्डबर्ग ने बस तीन मूव्स का इस्तेमाल किया और बीस्ट को धुल चटा दी। ब्रॉक लैसनर की इस तरह हार से पूरे WWE फैन्स सकते में हैं। ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच सर्वाइवर सीरीज़ में हुए मैच को लेकर फैन्स बेहद उत्सुक थे। पर जिस अंदाज़ में ये मुकाबला समाप्त हुआ किसी को भी इसकी उम्मीद नहीं थी। WWE के इतिहास में ये पहला ऐसा महामुकाबला होगा जो इतने कम समय में समाप्त हो गया। माना जा रहा था कि फैन्स इस मुकाबले को एक लम्बी फाईट के रूप में देखना चाहते थे पर मात्र 2 मिनट में इस मुकाबले का फैसला आने से फैन्स के दिलों में कहीं ना कहीं कोई दुःख ज़रूर होगा। इस महा मुकाबले में ब्रॉक लैसनर की हार पर उनके अधिवक्ता पॉल हेयमेन ने जो कहा उससे सरे फैन्स सकते में हैं। हेयमेन के मुताबिक़ लैसनर को फाईट के दौरान पसलियों में ज़बरदस्त चोट लग गई थी। “गोल्डबर्ग ने जब लैसनर को पहला स्पीयर दिया तब उनकी पसलियों में चोट लगी जिसके बाद वो दर्द से जूझ रहे थे और उसी समय दूसरा स्पीयर भी वहीँ पर पड़ा जिसके बाद लैसनर की तकलीफ बढ़ गई और मैच में हार का कारण बनी। पर ये सब मैच का हिस्सा है और इसमें कोई बहाना नहीं किया जा सकता, हार आखिकार हार ही होती है”: पॉल हेयमेन RAW के एक एपिसोड में गोल्डबर्ग ने ये ऐलान किया है कि वो अगले साल होने वाले 30-man Royal Rumble मैच में हिस्सा लेंगे। अनुमान है कि इसी दौरान लैसनर बीच फाईट में घुसकर अपनी हार का बदला चुकाने की कोशिश करें, और अगर ऐसा हुआ तो ये Wrestlemania के इतिहास का एक बड़ा मुकाबला हो सकता है। गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच की ये दुशमनी Wrestlemania 33 में भी देखने को मिल सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि इन दो दिग्गज फाईटरों के बीच एक और मैच फ़िक्स किया जायेगा जो Wrestlemania के दौरान होगा।