BodySlam.Net की रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व NXT चैंपियन और रॉ के मेन रोस्टर के सुपरस्टार्स द रिवाइवल ने WWE से अपने रिलीज़ की मांग की है। इसके अलावा Fightful के Sean Ross Sapp के मुताबिक भी उन्होंने द रिवाइवल की रिलीज की खबरें सुनी है।द रिवाइवल के डैश वाइल्डर और स्कॉट डॉसन दोनों ही NXT के दिनों से काफी फेमस सुपरस्टार्स की लिस्ट में आते हैं। हालांकि मेन रोस्टर में दोनों का करियर ज्यादा अच्छा नहीं गया और उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई। ऐसा माना जा रहा है कि AEW में ये दोनों जा सकते हैं क्योंकि फैंस ने काफी समय से द रिवाइवल और यंग बंक्स के मैच के कयास लगाएं हैं। Agreed. Maybe one day. https://t.co/pxJRSadFT0— The Young Bucks (@MattJackson13) October 24, 2018सीन रॉस सैप की रिपोर्ट के मुताबिक रॉ के दौरान से हालात गंभीर हो गए। रॉ के बैकस्टेज सभी को खबर लग चुकी हैं कि डैश और डॉसन कंपनी से रिलीज की मांग कर रहे हैं। Fightful.com की रिपोर्ट्स के अनुसार स्कॉट और डैश ने अब कंपनी के साथ काम खत्म करने का मन बना लिया है।हालांकि अभी तक किसी पूरी खबर सामने नहीं आई हैं कि सही में क्या होने वाला है। लेकिन WWE और द रिवाइवल और कंपनी के बीच मामला गंभीर चल रहा है। जिस तरह रॉ में उनकी बुकिंग हो रही है उससे देखकर कुछ ठीक से समझ नहीं आ रहा है। . @BodyslamNet has reported The Revival have asked for their releases, I've not. I've spoken to those in the company and sources close to it that fear it happened, may be coming, or that they're leaving soon. That was the source and motivation for the gif and story.— Sean Ross Sapp of Fightful.com (@SeanRossSapp) January 16, 2019बताया जा रहा है कि रिवाइवल ने #FTR की मांग कंपनी से की है, ये एक रिलीज करने के लिए ट्रेडमार्क मांग है। हालांकि ऐसा क्यों हो रहा है इसपर जानकारी नहीं है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि अगर कंपनी से ये दोनों बाहर जाते हैं तो AEW का हिस्सा बन सकते हैं। खैर, इस हफ्ते द रिवाइवल ने लूचा हाउस पार्टी को हरा दिया था। वहीं द रिवाइवल से पहले माइक और मरिया केनलिस की रिलीज की खबरें भी सामने आ रही है, अब देखना होगा कि कंपनी से इस साल कौन कौन बाहर जाता है। Get WWE News in Hindi Here.