कुछ हफ्तों पहले इस तरह की खबरें सामने आई थी कि केविन ओवंस मनी इन द बैंक जीतने के सबसे बड़े दावे दार हैं। केविन ओवंस की तारीफ किसी और ने नहीं, बल्कि WWE चेयरमैन विंसमैकमैहन ने की थी। लेकिन अब लग रहा है कि WWE ने अपने प्लान में तब्दीली कर दी है। केजसाइड सीट्स की रिपोर्ट के मुताबिक डीन एम्ब्रोज मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतने के सबसे बड़े दावेदार हैं। केविन ओवंस अभी भी जीत के दावेदार हैं, लेकिन शील्ड के तीनों पुराने दोस्तों में भविष्य में होने वाली लड़ाई को लेकर एम्ब्रोज का जीतना लोगों को नहीं चौंकाएगा। इस साल के रॉयल रम्बल में आखिरी 2 प्रतियोगियों में से एक रहे लुनाटिक फ्रिंज डीन एम्ब्रोज अलग अलग लड़ाइयों में शामिल रहे हैं। उन्होंने रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने में अपना पूरा दमखम लगाया। एक्सट्रीम रूल्स में पहली बार हुए असाइलम मैच में जैरिको और डीन एम्ब्रोज ने बेहद शानदार मैच दिया। सैथ रॉलिंस के आने के बाद मेन इवेंट की तस्वीर मजेदार हो गई है। लेकिन अगर इसमें डीन एम्ब्रोज भी शामिल हो जाएं तो ये बेहद खास हो जाएगा।