पहले ये रिपोर्ट सामने आई थी कि डीन एम्ब्रोज को नया WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाने का फैसला मनी इन द बैंक से थोड़ा ही पहले किया गया। आखिरी समय में WWE द्वारा बदलाव किए जाने कोई नई बात नहीं है। क्या रोमन रेंस के सस्पेंशन की वजह से डीन का खिताब मिला है ? रैसलिंग ऑबजर्वर की रिपोर्ट के मुताबिक WWE के अधिकारियों को रोमन रेंस द्वारा की गए उल्लंघन के बारे में मनी इन द बैंक के दौरान पता था। इसके बाद ये बात सामने आ रही है कि क्या रोमन रेंस द्वारा किए गए उल्लंघन की वजह से उन्हें सैथ से हार का सामना करना पड़ा और बाद में डीन ने कैश इन कर खिताब जीता। इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है कि ऐसा ही हुआ होगा। लेकिन ऐसा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। हालांकि WWE ने अभी अपने अगले पीपीवी को लेकर ट्रिपल थ्रैट मैच की एडवर्टाइजमेंट में बदलान नहीं किया है। हाल ही में मेन इवेंट के दौरान बैटलग्राउंड को लेकर प्रोमो चले, जिसमें रोमन रेंस थे। इससे एक बात तो साफ है कि इसकी वजह से ट्रिपल थ्रैट मैच पर शायद ही असर पड़े। रोमन रेंस की 24 जुलाई को होने वाले बैटलग्राउंड पीपीवी पर आने की पूरी संभावना है, क्योंकि उनका सस्पेंशन 21 जुलाई को खत्म हो रहा है।