WWE अफवाह: एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी 2017 में लौटने के लिए तैयार

स्टिक रिज़ॉर्ट एरिना के फेसबुक पेज की रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी मिली है कि एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी 2017 में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पीपीवी अपने ट्रेडमार्क छह लोगो के एलिमिनेशन चैंबर मैच की वजह से WWE कैलेंडर में सबसे यादगार में से एक है। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी की शुरुआत 2010 में हुई थी, और यह आमतौर पर रेसलमेनिया से एक महीने पहले फरवरी के महीने में होती हैं। आखिरी बार WWE ने पीपीवी मई 2015 में आयोजित की थी, जिसमें दो चैंबर मैच हुए थे। एक टैग खिताब के लिए और दूसरा इंटरकांटिनेंटल चैम्पियनशिप के लिए। उसी रात केविन ओवेन्स ने अपने WWE कैरियर की शुरुआत की और एक एकल मैच में जॉन सीना को पराजित किया। हालांकि, इस घटना के बाद 2015 में इसे खत्म कर दिया गया था और Fastlane ने इसकी जगह ले ली था। नीचे दिए गए वीडियो में आप इंटरकांटिनेंटल टाइटल के लिए 2015 में हुए एलिमिनेशन चैंबर मैच को देख सकते हैं। शेमस और डॉल्फ जिगलर भी इस मैच का एक हिस्सा रहे थे। पीपीवी को वापस लाने के फैसले से काफी हद तक कंपनी को लाभ होगा। रॉ और स्मैकडाउन लाइव के रोस्टर्स प्रतिभाशाली सुपरस्टार के साथ अमीर भी हैं, और लोगों को उन्हें एक चैंबर मैच में प्रतिस्पर्धा करते देखना पंसद आता हैं। बजाय एक ब्रांड शो के इसे इन दोनो शो के लिए एक समान पीपीवी शो बनाया जा सकता था नीचे दिए गए वीडियो में जिसमें ट्रेडमार्क चैंबर मैच से जुड़ी चीजों को दर्शाया गया हैं :

youtube-cover

हालांकि WWE ने अभी इस ख़बर की पुष्टि नही की है, लेकिन WWE यूनिवर्स इस ख़बर को विश्वशनीय सूत्रों से जानना पंसद करेगा। इसको रेसलमेनिया की आखिरी चुनौती बनाना शानदार होगा, तो इंतजार करिए और देखिए कंपनी क्या कहती है।