Royal Rumble में होने वाले और मैचों की जानकारी सामने आई ?

NoDQ.com की रिपोर्ट के अनुसार रॉयल रंबल पे-पर-व्यू में 5 मैच और शामिल हो सकते हैं। 2017 का पहला पे-पर-व्यू 29 जनवरी को सैन एंटोनिओ के एल्मोडोम से लाइव आएगा। रॉयल रंबल में हमें रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सिजेरो और शेमस vs ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन, इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ vs द मिज, स्मैकडाउन लाइव विमेन्स चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा ब्लिस vs बैकी लिंच और क्रूजरवेट टाइटल के लिए नेविल और रिच स्वान के बीच मुक़ाबले देखने को मिल सकते हैं। अफवाह के अनुसार साशा बैंक्स vs नाया जैक्स के मैच को भी इवेंट में शामिल किया जा सकता है। इन सभी अनुमानित मुकाबलों के अलावा, कुछ मैचों को पहले ही रॉयल रंबल में शामिल किया जा चुका है। साल के पहले पे-पर-व्यू में एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफ़ेंड करेंगे, तो केविन ओवंस भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस के खिलाफ बचाएंगे और बेली भी शार्लेट फ्लेयर का पीपीवी के अंदर अविजित रहने का रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगी। इसके अलावा रॉयल रंबल मैच के लिए गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर, क्रिस जेरिको और न्यू डे ने अपने नाम की पुष्टि कर दी हैं। जिन भी मैचों की अफवाहें सामने आ रही है, उन्हें पिछले कुछ हफ्तों से बिल्ड अप किया जा रहा हैं। गैलोज और एंडरसन WWE में उसी प्रकार की लय नहीं पा पाए है, जैसे कि उन्हें जापान में मिली थी और अब वो WWE में अपना पहला टाइटल जीतना चाहेंगे। नेविल ने वापसी के बाद से ही क्रूजरवेट डिवीजन में नई जान फूँक दी है है और वो रंबल में टाइटल के लिए रिच स्वान के सामने आएंगे। बैकी लिंच और द मिज भी अपना टाइटल वापिस पाना चाहेंगे। बैकी लिंच ला लूचाडोरा की वजह से स्मैकडाउन लाइव चैम्पियन बनने से चूकी, तो मिज की भी एम्ब्रोज़ के साथ दुश्मनी रैनी यंग और मरिस के आने से और बढ़ गई है। नाया जैक्स भी साशा से अपना बदला लेना चाहेंगी, क्योंकि साशा की वजह से नाया रॉ विमेन्स टाइटल के लिए नंबर 1कंटेंडर नहीं बन पाई। इनमें से ज़्यादातर मैचों का ऐलान आने वाले हफ्तों में हो जाएगा, इसके अलावा इस हफ्ते रॉ में शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर भी नज़र आने वाले हैं। WWE को रॉयल रंबल को सफल बनाने के लिए अच्छी बुकिंग करनी होगी, ताकि साल के पहले पे-पर-व्यू से किसी को भी निराशा न हाथ लगे। इसके अलावा बैकी लिंच और एलेक्सा ब्लिस के मुक़ाबले से सबको काफी उम्मीदें है और देखना दिलचस्प होगा कि WWE किस तरह से आगे बढ़ती हैं।