क्या WWE चैंपियनशिप में बदलाव होने वाला है ?

अगर आपने कल हुए मनडे नाइट रॉ को ध्यान से देखा हो तो एक चीज जरुर नोटिस की होगी। रॉ में डीन एम्ब्रोज को सिर्फ WWE चैंपियन के तौर पर बुलाया गया, उसमें "वर्ल्ड हैवीवेट" गायब था। ये बदलाव सिर्फ बोलने में ही नया आया बल्कि उनके एंट्रेंस के समय और बैटलग्राउंड में शील्ड के बीच होने वाले ट्रिपल थ्रैट मैच को लेकर ग्राफिक्स में भी ये बदलाव देखा जा सकता है। केज साइड सीट्स के मुताबिक, इसका मतलब साफ है कि WWE पहले ही तरह ही स्मैकडाउन के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप वापिस ला सकती है। ब्रैंड स्पलिट की घोषणा होने के बाद से इस तरह की बहुत सारी बातें सामने आई है कि दोनों ही ब्रैंड के लिए अलग अलग टाइटल होंगे। पूरी तस्वीर तो WWE ड्राफ्ट के बाद ही साफ हो पाएगी। जब साल 2013 में WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को टीएलसी मैच में हरा था, उसके बाद WWE ने दोनों चैंपियनशिप को एक बना दिया था। उसके बाद मौजूदा बैल्ट अगस्त 2014 में सामने आई थी।