ऐसा लग रहा है कि WWE और हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन के बीच रिश्तों में सुधार आता जा रहा है। रिपोर्ट सामने आई है कि विंस और उनकी कंपनी हल्क होगन के लिए फिर से WWE के दरवाजे खोलने की तैयारी में है। डेली रैसलिंग न्यूज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक WWE का मानना है कि होगन ही अभी काफी मार्केट वैल्यू है और वो उनकी वापसी के टाइम को लेकर विचार कर रही है। हल्क होगन का एक टेप सामने आने के बाद WWE ने उनसे रिश्ते तोड़ लिए थे। होगन की प्रोफाइनल को हॉल ऑफ फेम से हटा लिया गया था, जबकि मर्चेंनडाइंज की बिक्री पर भी रोक लगा दी थी। टफ इनफ में उन्हें जज के तौर पर भी रिप्लेश भी कर दिया गया था। हल्क होगन ने गौकर पर केस कर दिया, जिसके बाद कोर्ट ने गौकर द्वारा हल्क होगन को 115 मिलियन डॉलर हर्जाने के तौर पर देने को दिया था। गौकर ने ट्रायल के बाद दिवालिया होने के लिए कोर्ट में हलफनामा दे दिया था।