जब से गोल्डबर्ग WWE के 2k17 गेम में नज़र आए हैं, तब से ही उनकी वापसी खबरें तेज़ हो गई हैं। इस पूर्व रैसलर ने आग में घी डालने वाला काम तब किया जब उन्होंने कहा कि वो वापसी कर सकते है। हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार 25 सितंबर को गोल्डबर्ग इंडियनपोलिस में होंगे और इसी दिन रॉ का पहला पे-पर-व्यू क्लैश ऑफ चैम्पियन होना है और इस बीच सबसे रोचक बात यह है कि यह पीपीवी इंडियानापोलिस में ही होना है। अब यह अफ़वाह सामने आ रही है कि गोल्डबर्ग इस पे-पर-व्यू में नज़र आ सकते है। मार्कआउट मोमेंट्स.कॉम ने एक ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें गोल्डबर्ग 25 सितंबर को रैसलिंग पॉडकास्ट में एरिक बिशफ के साथ नज़र आएंगे। उन्होंने ब्रॉक लैसनर पर भी चुटकी ली और कहा अभी तुम्हारा नंबर नहीं आया हैं। उन्होंने कहा कि वो एरिक बिशफ के साथ बैठेंगे और अभी बिशफ का ही नंबर है। गोल्डबर्ग ने यह भी कहा कि अगर बिशफ ने उन्हें परेशान किया, तो वो लाइव स्टेज पर ही अपना गुस्सा दिखा देंगे। इस वीडियो की सबसे खास बात यह थी कि उन्होंने इस बात खासा ज़ोर दिया कि यह शो रॉ के पे-पर-व्यू से पहले हो जाएगा। यह बात पर भी गौर करनी चाहिए कि WWE रॉ सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन के बीच समरस्लैम का रिमैच होना है, वो भी एक रात पहले शिकागो में।
@Goldberg tells @EBischoff, "YOU'RE NEXT!" Check out the epic confrontation on 9/25 In Indy! https://t.co/8ZBGQSIXhy pic.twitter.com/5ZQP06aDDd
— Mark Out Moments (@Mark_OutMoments) September 13, 2016
गोल्डबर्ग ने WWE के नए गेम WWE 2k17 को भी प्रोमोट किया और उसमें अपनी भूमिका भी बताई। उन्होंने ब्रॉक लैसनर की बात भी की। गोल्डबर्ग और बिशफ के रैसलिंग लाइव शो के टिकट्स मार्कआउटमोमेंट्स.कॉम पर मिल सकेंगे। इन दोनों के बीच सवाल जवाब का दौर रैसलजॉन के निक हौसमैन कराएंगे। इससे पहले अल्टिमेट वॉरियर और स्टिंग भी WWE में वापसी कर चुके है, इसलिए गोल्डबर्ग भी वापस आ सकते है। क्या पता इस पॉडकास्ट के बाद उनकी वापसी की कोई खबर मिल सके। अफवाहों की मानें', तो रैसलमेनिया 33 में उनका सामना लैसनर से हो सकता हैं। लेकिन हम WWE को जानते ही है कि वो प्लान में बदलाव करती रहती है। लेखक- प्रितयुश, अनुवादक- मयंक मेहता