WWE के काफी सारे सुपरस्टार्स नजर आ रहे हैं। उनकी नाराजगी की वजह ये है कि यूएस एंटी डोपिंग एजेंसी के डोप टेस्ट में 2 बार फेल होने के बाद भी ब्रॉक लैसनर को सजा नहीं मिली। काफी सारे स्टार्स का मानना है कि इस तरह के दोहरे मापदंड से कंपनी की छवि पर असर पड़ता है। सभी जानते हैं कि पूर्व WWE चैंपियन रोमन रेंस को वैलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने की वजह से रोमन रेंस को 1 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था और उन्हें चैंपियनशिप भी गंवानी पड़ी थी। WWE के प्रवक्ता ने फॉक्स न्यूज़ को बताया, “WWE वेलनेस प्रोग्राम ब्रॉक लैसनर जैसे पार्ट टाइम रैसलरों पर अप्लाई नहीं होता”। ये बात सुनकर काफी सुपरस्टार आहत हैं। UFC 200 के कुछ दिनों बाद रिपोर्ट सामने आई कि ब्रॉक लैसनर डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। उसके बाद वो दूसरे डोप टेस्ट में भी फेल हुए। लेकिन लगता है कि WWE पर इस बात का कोई फक्र नहीं पड़ रहा। इसकी वजह से WWE ब्रॉक लैसनर को 1 अगस्त को होने वाले रॉ के लिए लगातार प्रोमोट कर रही है। आपको बता दें कि रैंडी ऑर्टन और ब्रॉक लैसनर के बीच समरस्लैम में मैच होगा। #TheBeast @BrockLesnar returns to Monday Night #RAW one week from tonight LIVE on @USA_Network! https://t.co/kMuREKSAxW — WWE (@WWE) July 26, 2016