अगर आप टायलर ब्रीज और फैंडेंगो की टीम "ब्रीजैंगो" के फैन हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। केज साइड सीट्स की रिपोर्ट के मुताबिक विंस मैकमैहन ब्रीजैंगो टीम से काफी खुश हैं और आने वाले समय में इस टीम को बड़ा पुश भी मिल सकता है। ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि WWE ड्राफ्ट के बाद भी इस टीम को एक ही शो में साथ रखना चाहती है। हालांकि ये बात तय नहीं है कि वो किस ब्रैंड का हिस्सा होंगे। अफवाहों की माने तो WWE के अधिकारी इस जोड़ी का मेकओवर करने की कोशिश में लगे हुए हैं, ताकि उन्हें कॉमिक रोल से हटाकर सीरियस हील रोल दिया जा सके। पहली बार इस जोड़ी को 5 मई के रॉ एपिसोड में देखा गया था। ब्रीजैंगो को गोल्डस्ट और आर ट्रूथ की टीम गोल्डन ट्रूथ से लड़ने के लिए लाया गया था। गोल्डन ट्रूथ अभी अपनी जमीन तलाशने में ही लगी हुई है। ब्रीजैंगो के आगे जाने का मतलब है कि WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है।