अगर आप पूर्व महिला चैंपियन निकी बैला के फैन हैं तो हमारे पास आपके लिए एक अच्छी खबर है। हाल ही में अटकलों से सुझाव मिला है कि वह जल्द ही WWE में वापसी कर सकती हैं। Wrestlinginc.com की रिपोर्ट में बताया गया है कि निकी को डॉक्टरों से दोबारा रेसल करने की हरी झंडी मिल गई है और वह पिछले सप्ताह ट्रेनिंग की शुरुआत के लिए WWE परफॉरमेंस सेंटर गई थीं।
उन्होंने बैटलग्राउंड पीपीवी के दौरान अपनी वापसी का टीज़र अपनी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की। अभी इस मामले में कोई पुष्टि नहीं हुई कि वह WWE टेलीविज़न में लौटेंगी, यह देखने लायक होगा कि वो किस ब्रांड में जाएंगी। रॉ तीन घंटे का शो है जिसमें ज्यादा स्टार पॉवर की जरुरत है, लेकिन स्मैकडाउन को अच्छी महिला शक्ति की जरुरत है। डिवा स्टार की जनवरी में गले की सर्जरी हुई थी और उन्हें तीन महीने तक बाहर नहीं निकलने के निर्देश मिले थे। हमें यह भी पता चला था कि चोट के कारण वह अपना रैक अटैक फिनिश मूव कभी नहीं कर पाएंगी।