रॉयल रंबल में देखने को नहीं मिलेंगे ज्यादा चौंकने वाली चीजें

रॉयल रंबल WWE के लिए एक ऐसा इवेंट है, जिसमें वो हार साल ऐसा कुछ करती है जिससे WWE यूनिवर्स को काफी हैरानी होती हैं। स्पेशल अपीयरेंस, अद्भुत वापसी और धमाकेदार डैब्यू के दम पर निश्चित ही रॉयल रंबल को देखकर फैंस हमेशा ही चौंक जाते हैं। लेकिन अफवाहों के अनुसार इस साल के रॉयल रंबल में ऐसा कुछ नहीं होने वाला। Cagesideseats की रिपोर्ट के अनुसार रॉयल रंबल मैच में थोड़े बहुत सरप्राइज़ ही होंगे। सालाना 30 मैन ओवर द टॉप बैटल रॉयल को लेकर WWE इस साल ज्यादा चिंतित नहीं है, इसलिए वो इसके लिए कोई अलग तैयारी नहीं कर रही हैं। रंबल के लिए अबतक के कार्ड को देखे, तो WWE के इस फैसले से ज्यादा हैरान नहीं होती। रॉयल रंबल मैच के अलावा पे-पर-व्यू में और भी शानदार मैच जोड़े जा चुके हैं। अफवाहों को सच माने तो WWE सरप्राइज़ को पीछे रखकर शो को नॉर्मल तरीके से आगे चलने देगी। मौजूदा कार्ड को देखे तो केविन ओवंस और रोमन रेंस WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ते नज़र आएंगे, तो क्रिस जेरिको को उस मैच के लिए रिंग के ऊपर शार्क केज में बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा जॉन सीना भी अपनी 16वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप की फिराक में होंगे, अगर वो वर्ल्ड चैम्पियन एजे स्टाइल्स के खिलाफ गए। दूसरे अनुमानित मैच की बात करें, तो डीन एम्ब्रोज़ vs द मिज इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए आमने सामने हो सकते है, तो बेली vs शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच vs एलेक्सा ब्लिस भी आमने सामने हो सकते हैं। इसके अलावा क्रूजरवेट चैंपियनशिप के साथ दोनों टैग टीम चैंपियनशिप भी दांव पर हो सकती है। इन सभी शानदार मैचों के अलावा सालाना रॉयल रंबल मैच में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग आकर्षण का केंद्र होंगे। साथ में रॉयल रंबल मैच में सैथ रॉलिंस, क्रिस जेरिको, ब्रॉन स्ट्रोमैन, डॉल्फ जिगलर और सैमी जेन जैसे बड़े स्टार भी हिस्सा ले सकते हैं। गोल्डबर्ग और लैसनर की लोकप्रियता को देखे, तो WWE इस बात से सुनिश्चित है कि इन दोनों के फेस ऑफ से ही मैच हिट हो जाना हैं। इसी वजह से इवेंट के लिए कोई बड़े सरप्राइज़ की जरूरत नहीं समझी जा रही। हालांकि WWE फिर भी कुछ सरप्राइज़ तो लाना चाहती है, जैसे टाय डीलिंगर का नंबर 10 पर आकर डैब्यू करना और समाओ जो का मेन रोस्टर में डैब्यू का इंतज़ार खत्म होना। रही बात वापसी की तो इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं हैं। अफवाहों की माने तो इस साल कोई भी वापसी देखने को नहीं मिलेगी।