WWE ने इस चीज़ का तो काफी प्रचार कर दिया है की आने वाली रॉ में ब्रॉक लैसनर दिखाई देंगे, पर अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली थी की उनके एडवोकेट पॉल हेमन कब लौट रहे हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी की पॉल का कांट्रैक्ट खत्म हो गया है और WWE इस बारे में उनसे बात भी कर रही है, कुछ वैबसाइट रिपोर्ट कर रही थी की पॉल और WWE के बीच बात कहीं जाती नहीं दिख रही है। अब पता चल रहा है की अगले हफ्ते की रॉ में पॉल अपने क्लाइंट ब्रॉक के साथ दिख सकते हैं। WWE को भी इस बात का अंदाज़ा होगा की पॉल के बिना ब्रॉक अधूरे ही हैं। अभी इस बात की जानकारी तो नहीं है की पॉल ने कोई नई डील साइन की है या नहीं, पर कहा जा रहा है की पॉल हेमन की अभी भी WWE से बात चल रही है। अब देखना होगा की पॉल कब तक नई डील साइन करते हैं। वैसे WWE नहीं चाहेगी की फैंस इस वजह से नाराज़ हों की पॉल और ब्रॉक की जोड़ी तोड़ने की जिम्मेदार वो खुद है।