हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि द बीस्ट ब्रॉक लैसनर कल होने वाली रॉ में आएंगे। इसके साथ ही उम्मीदें लगाई जा रही थी कि उनके अनाउंसर पॉल हेमन भी आ सकते हैं। आपको बता दें कि पॉल हेमन का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है। PW इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक पॉल हेमन कल होने वाले रॉ के एपिसोड में नजर आएंगे। हालांकि अभी WWE और पॉल हेमन कॉन्ट्रैक्ट को लेकर किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं। फैंस को लंबे समय बाद द बीस्ट और हेमन की जोड़ी देखने को मिलेगी। पॉल हेमन वापसी करने के बाद WWE समरस्लैम तक लगातार नजर आएंगे। समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन और ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला होगा। उम्मीद है कि WWE और पॉल हेमन के बीच कॉन्ट्रैक्ट हो जाए। आपको बता दें कि ये ब्रैंड स्पलिट और उनके ड्रग टेस्ट फेल हो जाने के बाद पहला मौका है जब ब्रऑक लैसनर WWE में टीवी पर वापसी करेंगे। ब्रॉक लैसनर ने UFC 200 में मार्क हंट को मात दी थी। पॉल हेमन का इस साल मई में कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था, उसके बाद से WWE ने उनका कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू नहीं किया। WWE कॉन्ट्रैक्ट को साइन कराने में इसलिए हिचक रही है क्योंकि पॉल WWE के बाहर दूसरे प्रोजेक्ट्स में काम करते हैं।