Sqaured Circle Sirens के अनुसार रॉ की पूर्व विमेंस चैंपियन नाया जैक्स की जल्द ही घुटनों की सर्जरी होने वाली है। नाया जैक्स के दोनों पैरों में "टॉर्न ACL" से ग्रसित होने की बात कर रहे हैं। फिर भी रिकवरी की तरफ बढ़ रही नाया जैक्स ने अपने चोट में सुधार की बातों को गुप्त ही रखा ।नाया जैक्स ने साल 2014 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और उसी साल उन्होंने NXT में अपना इन-रिंग डेब्यू भी किया था। नाया जैक्स अंततः मेन रोस्टर में भी डेब्यू करने में सफल रहीं और इस दौरान उन्होंने रॉ विमेंस चैंपियनशिप को भी अपने नाम किया। रैसलमेनिया 35 में द आइकॉनिक्स vs द बॉस एंड हग कनेक्शन ( बेली & साशा बैंक्स) vs नटालिया & बेथ फ़ीनिक्स vs नाया जैक्स & टमिना के बीच WWE विमेंस टैग टीम टाइटल के लिए फेटल फोर वे मैच हुआ। द आइकॉनिक्स की टीम इस मैच को जीतने में कामयाब रही और इसकी साथ द बॉस एंड हग कनेक्शन की टीम के बाद द आइकॉनिक्स ऐसी दूसरी टीम बनीं जिन्होंने इस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इस मैच के बाद से ही नाया एक्शन से दूर हैं।🙏🏼 Prayers & positive vibes to @niajaxwwe as she undergoes surgery tomorrow!! Speedy recover sister... I know you are strong woman.. and will be back in no time! Xo 😘 #WWE #raw #recovery… https://t.co/XaCgtW3X3h— Dana Brooke WWE (@DanaBrookeWWE) April 24, 2019🥰♥️ pic.twitter.com/XILfKTyeWh— 🌺 (@NiaJaxWWE) April 12, 2019"आप में से शायद कुछ लोग नहीं जानते होंगे पर मैं कुछ समय तक एक्शन से दूर रहने वाली हूँ। पिछले साल से ही मैं घुटनों की चोट के कारण दर्द से गुजर रहीं हूँ और इसे ठीक करने के लिए मैं अपने दोनों ACL की सर्जरी कराने वाली हूँ। मैं उन सभी की आभारी हूँ, जिन्होंने इस बुरे वक़्त में मेरा साथ दिया।"खैर, अब कुछ समय तक नाया जैक्स का एक्शन रिंग में नहीं दिखेगा , ऐसे में हम और उनके फैंस यहीं उम्मीद करते हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक होकर WWE में लौटे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं