WWE ड्राफ्ट के दौरान एक सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात ये रही कि इस दौरान वायट फैमिली का अलगाव हो गया। ब्रोन स्ट्रोमन को रॉ में चुना गया, वहीँ ब्रे वायट और एरिक रोवन को स्मैकडाउन में भेज दिया गया। पहले ऐसा लगा था कि ब्रे वायट को एक बड़े रेसलर के तौर पर WWE में पुश दिया जा रहा है लेकिन अब इनके अलगाव का अलग ही कारण सामने आया है। Cagesideseats.com के अनुसार, WWE ब्रे वायट से नाराज़ चल रही है और इसका कारण रॉ में हुए कंपाउंड सेगमेंट को लेकर ट्विटर पर उनके पूर्व WWE सुपरस्टार मैट हार्डी के साथ बहस को बताया जा रहा है। इसी वजह से ब्रे वायट को ड्राफ्ट के दौरांन तीसरे राउंड में चुना गया, जबकि उनके पहले चुने जाने की उम्मीद थी। WWE के ब्रे के ऊपर नाराज़गी के कारण ही स्ट्रोमन को रॉ में भेज दिया गया है। गौरतलब है कि ड्राफ्ट के दौरान सिर्फ ब्रे वायट के ऊपर ही WWE ने नाराज़गी नहीं ज़ाहिर की बल्कि सिजेरो को भी ड्राफ्ट के आखिरी राउंड में चुना गया क्योंकि उन्होंने एक इंटरव्यू में रॉ को 'बैड गाए शो' कहा था।