रैसलमेनिया में चोटिल हो जाने के बाद सारे फैंस ने सोचा था कि डेनियल ब्रायन अब 1 से 2 महीनों के लिए रैसलिंग से दूर रहेंगे। लेकिन उन्होंने कुछ हफ़्तो में ही रिंग में वापसी कर ली। उन्होंने रॉ के एपिसोड में कोफी किंग्सटन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए रीमैच लड़ा जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
डेनियल ब्रायन ने एरिक रोवन के साथ मिलकर स्मैकडाउन के एपिसोड में टैग टीम चैंपियनशिप जीती, लेकिन उनकी यह जीत फैंस के मन में कई सारे सवाल छोड़कर चली गयी। ब्रेड शेपर्ड ने अपने पॉडकास्ट पर डेनियल ब्रायन और एरिक रोवन की जीत के बारे में बात की और इसके कुछ कारण भी बताए।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, डेनियल ब्रायन रैसलमेनिया 35 में अपने मैच के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद WWE मैनजमेंट ने उनकी इस चोट को बड़े अच्छे से छिपाकर रखा।
ये भी पढ़े:- रोमन रेंस ने बोली दिग्गज द रॉक के बारे में बड़ी बात
डेनियल ब्रायन की इंजरी काफी ज्यादा गंभीर हो सकती थी क्योंकि उन्होंने लगभग 1 साल पहले ही रिंग में अपनी वापसी की थी। अगर यह चोट ज्यादा गहरी होती तो शायद उनका रैसलिंग करियर समाप्त हो जाता। हालांकि उन्होंने वापसी की और उसोज़ के साथ मैच के दौरान जीत हासिल की।
ब्रेड शेपर्ड ने बताया कि डेनियल ब्रायन हाल ही में गर्दन और कमर की चोट से उभरे हैं, अगर WWE उन्हें सिंगल्स मैच में बुक करेगी तो उन्हें फिर से इंजरी हो सकती थी। WWE ने उनकी चोट को छिपानेे के लिए उन्हें टैग टीम में डाला है जहां एरिक रोवन उनके भार को कम कर सकते हैं।
WWE के पास इसी समय स्मैकडाउन पर टीमें भी कम हो गयी। जिसकी वजह से WWE मैनेजमेंट ने उन दोनों को टैग टीम चैंपियनशिप जितवाने का प्लान बनाया।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं