पिछले कुछ समय में WWE में रोमन रेन्स का निलंबन सबसे बेहतरीन चीज़ रही है। खास कर वर्ल्ड हेवीवेट चैम्पियनशिप को ध्यान में रखते हुए ये एक बेहतरीन कदम था। रेस्लिंग का सबसे बड़ा बेल्ट फिर से धीरे धीरे अपनी मजबूती हासिल कर रहा है। पर रोमन रेन्स के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ये और भी मजबूत हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, विंस मैकहमैन ये चाहते हैं कि रेन्स मुक़ाबले के लिए तब तैयार हों जब वो उस निलंबन से वापसी करें। तब जाकर ऐसा लगेगा कि रेन्स काफी खतरनाक हो गए हैं और अपनी खोई हुई जगह को वापस पाने के लिए रिंग में और भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। ऐसा इस लिए माना जा रहा है कि रेन्स इसमें कामयाब हो पाएंगे क्योंकि WWE के इतिहास में ऐसा इससे पहले हो चुका है। रेन्स मेन इवेंट सीन में आने से पहले काफी ऊंचाई पर होंगे। रेन्स को और भी खतरनाक बना सकता है स्टेफनी मैकमोहन का ये बर्ताव जो उन्होंने रेन्स के खिलाफ किया था, उन्हें शर्मिंदा करके वो भी उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी सेथ रोलिन्स के सामने। रोलिन्स ने रेन्स आड़े हाथ लेकर ग़लती की है और उन्हे पहले से ज़्यादा खतरनाक बना दिया है। साथ ही साथ रेन्स को ट्रिपल एच के जरिये मार्क करानो द्वारा पूरे लौकर रूम से माफी मांगने के लिए ज़बरदस्ती की गई। इन सब के बाद रेन्स काफी ग़ुस्से में हैं और WWE में वापसी करने पर वो एक अलग तरह का रोल निभा सकते हैं।