क्रिस जेरिको पिछले कुछ दिनों से Monday Night RAW के लिए एक पतवार का काम करते नज़र आ रहे हैं। इसके बावजूद कि उनकी छवी रिंग के अंदर नकारात्मक रूप की है वो WWE के एक बड़े सुपरस्टार हैं। जेरिको की इस बेहतरीन भूमिका को देखते हुए ऐसा मान जा रहा है कि जल्द ही WWE से उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप का इनाम भी दिया जा सकता है। अफवाहों के अनुसार रोमन रेन्स अपना यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप क्रिस जेरिको को दे सकते हैं। इसके बावजूद रोमन रेन्स और केविन ओवेन्स pay per view के दौरान Champion vs. Champion clash में आमने सामने हो सकते हैं। देखा जाए तो क्रिस जेरिको हमेशा से ही केविन ओवेन्स के मैचों में उनका समर्थन करते नज़र आते हैं और WWE Universal Championship को जीतने में किसी न किसी तरह से उनकी मदद कर देते हैं। हाल ही में क्रिस जेरिको ने Hell In A Cell के दौरान चल रही ओवेन्स और रॉलिन्स की फाईट के बीच में घुसकर ओवेन्स की मदद की थी जिसे ओवेन्स जीतने में सफल हो पाए थे। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि जेरिको बतौर United States Champion और ओवेन्स बतौर Universal Champion एक दूसरे के आमने सामने किस प्रकार खड़े हो पाते हैं। रुसेव को मात देने के अलावा रेन्स ने यूनाइटेड स्टेट्स खिताब के साथ ज्यादा कुछ कमाल नहीं किया है। अफवाह ये भी आ रही है कि रोमन रेन्स ऑर्लैंडो में होने वाले WrestleMania 33 के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ रिंग में नज़र आ सकते हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या इस फाईट में रेन्स स्ट्रोमैन को मात देकर अपनी प्रतिष्ठा बचा पाएंगे या नहीं। दूसरी तरफ अगर देखा जाए तो क्रिस जेरिको इस कंपनी के सबसे बड़े चेहरे बनते जा रहे हैं और ऐसे में United States Champion का खिताब उनके सितारों को और भी बुलंद कर सकता है। क्रिस जेरिको के नाम अबतक 9 बार Intercontinental Champion का खिताब दर्ज है और उनके नाम world championship भी दर्ज है।