रुसेव को सर्जरी से गुज़रना पड़ सकता है

अभी रुसेव को लेकर काफी अफवाहें सुनाई दे रही हैं, खासकर के उनके बाल कटवाने के बाद बैकस्टेज कई लोग उनसे नाराज़ हैं। लेकिन WWE टीवी पर रुसेव के साथ हो रहे व्यवहार के बारे में उस रैसलर ने जानकारी दी, जिसने फास्टलेन 2017 पर रुसेव की जमकर पिटाई की। ट्विटर यूजर @SojournerJust ने दावा किया कि हाल ही के लाइव इवेंट पर उनकी मुलाकात बिग शो से हुई। वहां उनके पूछने पर बिग शो ने बताया कि रुसेव की सर्जरी होने वाली है, जिसके कारण फास्टलेन पर ऐसी तैयारी की गयी।

पिछले हफ्ते रॉ के पे पर व्यू, फास्टलेन पर जिंदर महल के साथ अलग होने के बाद रुसेव का मुकाबला बिग शो से हुआ। रुसेव को इसमें थोड़ी बहुत चोट लगी लेकिन मैच में ज्यादातर समय बिग शो ही हावी रहे। इस पर दर्शकों ने सवाल खड़े किये। बिग शो ने रुसेव पर पहले तीन चोकस्लैम और फिर एक KO पंच के साथ उन्हें ढेर कर दिया। इस मैच के नतीजे से कईयों ने ऐसा अनुमान लगाया कि रुसेव को उनके किये की सजा दी जा रही है। रुसेव ने अपने बाल कटवा कर अपना लुक बदला था जिसपर बैकस्टेज अधिकारी नाराज़ थे। बिग शो के बयान से सभी बातें साफ़ हो गयी हैं। लेकिन अगर रुसेव की सर्जरी होने वाली है तो फ़ास्टलेन पर ऐसा मैच क्यों रखा गया। इसके अलावा रुसेव ने भी इंस्टाग्राम पर बताया कि वो कोई वेट नहीं उठाने वाले, जिसका मतलब बिग शो की बातें सच हैं। अब रैसलमेनिया के लिए बिग शो आगे बढ़ रहे हैं और रुसेव उसका हिस्सा नहीं होंगे, ऐसे में बिग शो के नाम ऐसी जीत बनती है।

youtube-cover

जब तक WWE या फिर रुसेव खुद सामने आकर पूरी बात नहीं बताते तब तक ये एक अनसुलझी पहेली रहेगी। WWE 2017 पर रुसेव ज्यादातर पार्ट प्लेयर रहे हैं और उन्हें कम मौकें मिले है जिसपर कईयों ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है। अगर उनकी सही में सर्जरी होने वाली है तो रिंग से दूर रह कर वो इस समय का सही फायदा उठा सकते हैं।।इसके बाद अगले साल बढ़िया मोमेंटम के साथ वापसी कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि रुसेव की सर्जरी अच्छे से हो जाये और फिर वो धमाकेदार तरीके से वापसी करें। लेखक: हैरल्ड मैथ, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications