WWE अफवाह: रेसलमेनिया 33 में सैथ रॉलिन्स और ट्रिपल एच के बीच हो सकता है मुकाबला

Ad

यह एक अफवाह थी कि WWE सैथ रॉलिन्स और ट्रिपल एच रेसलमेनिया 33 के बजाय रॉयल रंबल पर आमने-सामने दिख सकते हैं, कंपनी चाहती थी कि Alamodome के लिए यह एक बड़ा मैच होता जो स्टेडिम की 60,000 सीटें भर सकता है। हालांकि, All Wrestling News से आ रही एक रिपोर्ट के अनुसार, असली योजनाएं पटरी पर वापस आ रही हैं, और मैच रेसलमेनिया 33 में होने वाले है। रिपोर्ट में कहा गया कि, इसका कारण WWE ने इस लड़ाई को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है अब उनके पास रॉयल रंबल मैच के लिए गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर है। इसलिए, कंपनी चाहती है कि बड़े चरण के लिए रॉलिन्स के साथ ट्रिपल एच का मुकाबला हो। रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला है कि रॉलिन्स और ट्रिपल एच के बीच जल्द ही तकरार शुरु होने की उम्मीद है। इस समय , सेथ रॉलिंस क्रिस जेरिको के साथ एक झगड़े में शामिल है और उम्मीद आखिरी में वो रोडब्लाक में Y2J का सामना कर सकते है यदि ऐसा हुआ तो यह पहली बार होगा जब Fastlane 2015 के बाद रॉलिन्स पे-पर-व्यू के चैम्पियनशिप मैच में शामिल नहीं होंगे। रेसलमेनिया 31 के बाद से, रॉलिन्स WWE विश्व हैवीवेट चैंपियन थे और हर पीपीवी खिताब का बचाव किया जब तक वह घायल नही हो गए। इस साल वापसी के बाद रॉलिन्स ने डीन एम्ब्रोस से हारने से पहले रोमन रेंस से कुछ मिनट के लिए टाइटल जीता। उसके बाद एम्ब्रोस ने मनी इन द बैंक कान्ट्रैक्ट को कैश कर लिया। इस साल कुल मिलाकर, रॉलिन्स ने चैम्पियनशिप में नौ प्रयास किए, जिसमें उनके 8 प्रयास असफल रहे। ट्रिपल एच के साथ उनकी टकरार वेकेंट यूनिवर्सल चैम्पियनशिप 'फेटल-4-वे के दौरान शुरु हुई, जब उन्होने केविन ओवेन्स को खिताब जीतने के लिए रॉलिन्स और रेंस पर हमला किया। रेसलमेनिया 32 में इस साल ट्रिपल एच और रॉलिन्स के बीच मुकाबला होना एक अफवाह थी। रोलिंस को नवंबर में लगी गंभीर चोटों ने उसे बाहर होने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद प्लान बदला गया और रोमन रेंस ने रेसलमेनिया 32 के मेन इवेंट WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप में ट्रिपल एच को दी थी। रॉलिन्स दो वर्षों में पहली बार एक बेबीफेस है। फैंस को इंतजार है सबसे बड़ी तकरार का है जो गुरु और शिष्य के बीच होनी अभी बाकी हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications