ट्रिपल एच के WWE टेलीविजन पर लौटने की उम्मीद

ट्रिपल एच तब से टेलीविजन पर नज़र नहीं आए हैं जब से उन्होनें केविन ओवेन्स को अगस्त में सोमवार रात रॉ के 22वें संस्करण पर यूनिवर्सल चैम्पियनशिप सौंपी थी। WWE यूनिवर्स हैरान था कि ट्रिपल एच ने अंतिम खिताब सैथ रॉलिन्स के द्वारा ओवेन्स के हाथों में जितवा दिया। ट्रिपल एच की वापसी के बारे में काफी अटकलें लगाई जा रही है, Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर का कहना है कि WWE ‘द सेरेब्रल ऐसासिन’ के लिए प्लान कर रही हैं वह वास्तव में रेटिंग पर असर डाल सकते है। बिना जोखिम लिए चल रही योजनाएं अन्य घटनाओं से भारी पड़ी जा रही है। मैल्टजर को विश्वास है कि हम ट्रिपल एच की वापसी के गवाह बन सकते हैं। एक बार NFL का सीजन जैसे ही जनवरी में खत्म होगा, तो रॉ प्रतियोगिता मुक्त हो जाएगी। (सौजन्य: givemesport.com) “फुटबॉल का सीजन जनवरी में समाप्त हो जाता है, तो मुझे लगता है उसके बाद का समय जब ट्रिपल एच दिख सकते हैं। पहले सप्ताह कोई फुटबॉल नही होगी, जिससे रेटिंग अपने आप उपर चली जाएंगी” मैल्टजर का यह भी मानना हैं कि रॉलिंस रॉयल रंबल या रेसलमेनिया 33 पर ट्रिपल एच का सामना कर सकते हैं। “द नेचर बॉय” रिक फ्लेयर का कहना है कि शेन मैकमोहन रेसलमेनिया 33 पर ट्रिपल एच के लिए संभावित प्रतिद्वंद्वी होगें। NLF दर्शकों का एक बड़ा आधार आकर्षित करती है और यह रॉ के लिए समग्र दर्शक रेटिंग को भी प्रभावित करने के लिए बाध्य करती हैं जैसा कि पिछले प्रकरण में किया था। इस घटना के बाद से रॉलिंस उसका बदला लेने के लिए ट्रिपल एच के लिए शिकार किया गया है रॉ के आखिरी एपिसोड़ में रॉलिंस को ट्रिपल एच ने केविन ओवेन्स से बधाई देने के लिए बुलाया, जहां पर यह खुलासा हुआ कि रॉलिंस रोडब्लाक: 'एंड ऑफ लाइन' में क्रिस जेरिको का सामना कर सकते हैं। givemesport.com के अनुसार रॉयल रंबल पर होने वाले मुकाबले में ट्रिपल एच का एंट्री एक आश्चर्यजनक हो सकती हैं। अगर ऐसा होता है,तो यह लगातार दूसरी बार होगा कि ट्रिपल एच पीपीवी पर ऐसा करेंगे। इससे पहले ट्रिपल एच ने रॉयल रंबल 2016 में प्रवेश किया। आप इसे नीचे देख सकते हैं रोडब्लाक में रॉलिंस के मुकाबले में वापस लौटने के लिए हस्तक्षेप करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह आगे रोलिंस के हराने के रूप में होगी। नीचे वीडियो में ट्रिपल एच केविन ओवेन्स को यूनिवर्सल चैम्पियनशिप वापस देकर लौट रहे हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications