स्लाइस रैसलिंग के मुताबिक अंडरटेकर ने विंस मैकमैहन को ये सुझाव दिया है कि वो अपनी पुरानी लुक में वापस आना चाहते हैं। इस समय इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वो कर्ट एंगल से लड़ेंगे या इलायस के साथ, लेकिन वो इस शो में होंगे इसकी संभावना ज़रूर है।EXCLUSIVE: The Undertaker Has Pitched Ideas To WWE To Return At #WrestleMania 35 Possibly As The "American Badass/DeadMan INC" Against Kurt Angle Or Elias Samson. Vince McMahon Will Make The Final Decision On These Plans. pic.twitter.com/bOu3iD363w— SW @ WM (@SliceWrestling) April 4, 2019दरअसल 2000 में एक चोट के बाद वापसी करने वाले अंडरटेकर ने किसी भी रैसलमेनिया को मिस नहीं किया है। उस समय इन्हें क्रिस जैरिको ने रैसलिंग का मैडोना कहा था, क्योंकि ये अपने किरदार को कभी भी बदल लेते थे। 2000 में जब ये वापस आये थे तो इनके साथ ड्रूड्स(वो साथी जो एक कपडा पहने आते हैं) के साथ वापस आए थे, लेकिन साथ में उनका वो किरदार भी सामने आया था जिसमें एरिना में अँधेरा हो जाता है।जॉन सीना ने पिछले साल इन्हें चैलेंज किया था लेकिन ये मैच से पहले तक वापस नहीं आए थे, और फिर इन्होंने आकर सीना को एक जल्दी खत्म हुए मैच में हरा दिया था। इस साल अबतक इनके किरदार की तरह इस बात पर सस्पेंस बरकरार है कि क्या वो वापसी करेंगे या नहीं। वैसे चाहे कुछ भी हो इनके आने से कहानी में एंटरटेनमेंट बढ़ जाएगा और अगर आप रैसलिंग, अंडरटेकर और रैसलमेनिया के फैन हैं तो आप ये जानते होंगे कि अंडरटेकर के बिना रैसलमेनिया अधूरा सा लगता है।वैसे भी इस साल महिला रैसलिंग वाला मैच शो का मेन इवेंट है, तो क्या वो इस मैच के अंत में महिला रैसलर्स की तारीफ करने के लिए आ सकते हैं। इस समय संभावनाओं और अफवाहों का दौर बहुत बढ़ रहा है, और इस आधार पर कुछ भी हो सकता है। अब देखना होगा कि रैसलमेनिया में डैडमैन आते हैं या नहीं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।