रैसलमेनिया का सीजन अब करीब आते जा रहा है तो WWE फैंस को भी अंडरटेकर के मैच का उत्साह बढ़ते जा रहा है। हालांकि कई समय अफवाहें चल रही है कि अंडरटेकर रैसलमेनिया में बिल गोल्डबर्ग के खिलाफ रिंग में अतर सकते हैं। लेकिन इसके होने के चांस काफी कम ही नजर आते हैं। रैसलिंग ऑबजर्वर न्यूजलैटर के डेव मेल्टजर का कहना है कि उन्हें भी रैसलमेनिया में होने वाले अंडरटेकर के मैच का ज्यादा अंदाजा नहीं है। हालांकि,अंडरटेकर के लिए अफवाहें ये भी सामने आ रही है कि वो WWE रॉयल रंबल में एजे स्टाइल्स के खिलाफ चैंपियनशिप मैच खेलेंगे और टाइटल को जीत कर रैसलमेनिया 33 में जॉन सीना के खिलाफ रिंग में उतरेंगे।अंदाजा लगाया जा रहा है कि रैसलमेनिया में सीना अंडरटेकर को बीट कर टाइटल को हासािल करेंगे और रिक फ्लेयर के 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे। इसी मुकाबले के साथ अंडरटेकर को आखिरी बार रिंग में देखा जाएगा। वैसे अंडरटेकर को रैसलमेनिया 32 में जॉन सीना के खिलाफ रिंग में लड़ना था लेकिन सीना के गंधे की चोट के कारण सारे प्लान्स को बदलना पड़ा जिसके बाद अंडरटेकर का हैल इन ए सैल में शेन मैकमैहन से मैच हुआ था। खैर,सीना और अंडरटेकर का मैच रैसलमेनिया में हुआ तो ये मैच भी कुछ साल पहले सीना और रॉक के मैच जैसा हो सकता है।फिलहाल अंडरटेकर ने स्मैकडाउन के 900वें एपिसोड में अपनी एंट्री की थी और अपने फैंस को वादा किया था कि उन्हें रैसलमेनिया और रॉयल रंबल में ज्यादा रोमांच देखने को मिलेगा।हाल ही में अंंडरटेकर ने रॉ में बैकस्टेड अपने परिवार के साथ शिरकत की थी।