ऑल रैसलिंग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक WWE के अधिकारियों के बीच सैथ रॉलिंस चर्चा का विषय बने हुए हैं। कंपनी के लोगों को लगता है कि सैथ रॉलिंस के ऊपर काम का कुछ ज्यादा ही दबाव है। चिंता इस बात से है कि विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच ने सैथ पर काफी सारा काम लाद दिया है। चोट से वापसी करने के बाद सैथ रॉलिंस ने जून महीने में 15 मैच लड़े हैं। वो WWE के विदेशी दौरे पर भी साथ होंगे। सैथ रॉलिंस को लेकर विंस मैकमैहन काफी खुश हैं, उनका मानना है कि सैथ कंपनी के इतिहास के सबसे अच्छे हील साबित हो सकते हैं। 30 साल के सैथ बेहद टैलेंटेड रैसलर हैें, सैथ उन 3 रैसलरों में से एक हैं, जो रिंग ऑफ ऑनर के अलावा WWE में भी चैंपियन रह चुके हैं। इन सबके अलावा सैथ रॉलिंस एक बार WWE NXT चैंपियन, एक बार WWE टैग टीम चैंपियन, एक बार यूएस चैंपियन और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत चुके हैं। इसी की वजह से विंस मैकमैहन को सैथ रॉलिंस में काफी भरोसा है, सैथ अच्छे रैसलरों में साबित हो सकते हैं। लेकिन उन पर ज्यादा प्रेशर डालना खतरनाक भी साबित हो सकता है।