Inquisitr. com वेबसाइट के रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि डीन एम्ब्रोस आर शेन मैकमैन के बीच मुकाबला हो सकता है। हो सकता है कि WWE इस बारे में सोच रहा है क्योंकि डीन और एजे स्टाइल्स की लड़ाई अब TLC में ख़त्म होने जा रही है। इसके बाद डीन एम्ब्रोस के लिए कुछ ख़ास लड़ाइयां नही बची है। और शेन मैकमैन भले ही अभी चोटिल हैं मगर रेसलमैनिया के आते तक वे रेस्लिंग करने के काबिल हो जाएंगे। अगर यह लड़ाई सच में होने को है तो यह तभी मुमकिन होगा जब हम डीन एम्ब्रोस का हील टर्न देखेंगे जिसका इंतज़ार सभी को बहुत दिनों से है। हम सभी ने पिछले हफ्ते स्मैक डाउन में देखा था कि शेन मैकमैन डीन एम्ब्रोस से नाराज़ हैं। ऐसा इसीलिए क्योंकि डीन एम्ब्रोस ने सर्वाइवर सीरीज में ए जे स्टाइल्स को जो कि उनकी अपनी ही टीम के सदस्य थे, उनको अपने पुराने दोस्तों सेथ रोलिंस और रोमन रेंस के साथ मिलकर टेबल में पटका था। इससे पहले यह बातें सुनने में आ रही थी कि शेन मैकमैन और ब्रॉक लेसनर के साथ मैच की बात हो रही थी लेकिन गोल्डबर्ग के वापस आने के बाद ये प्लान्स बदल गए। फिर डेव मेल्ट्ज़र की रिपोर्ट में बताया गया था कि रेसलमैनिया में ट्रिपल एच और शेन के बीच मुकाबला हो सकता है। इस बात को रिक फ्लेयर ने भी कन्फर्म किया था मगर यह भी नहीं हो पाएगा। डीन एम्ब्रोस के साथ जेम्स एल्सवर्थ के झगडे की बातें हो रही थी मगर यह नहीं किया गया क्योंकि यह मैच रेसलमैनिया के लायक नहीं था। तो अब हालात देखकर ऐसा लगता है कि WWE शायद शेन और डीन के बीच की लड़ाई को हरी झंडी दिखा दे। इस बात को तभी बदला जा सकता है जब कोई NXT का सुपरस्टार जैसे कि शिंसके नाकामूरा या फिर सामोआ जो को लाया जाए। वैसे भी डीन एम्ब्रोस के पिछले रेसलमैनिया के मैच को ज्यादा तारीफे नहीं मिली थी जब वे ब्रॉक लेसनर के साथ भिड़े थे। तो यह मौका अच्छा हो सकता है क्योंकि दोनों ही रेसलर याने कि शेन मैकमैन और डीन एम्ब्रोस बहुत ही एक्सट्रीम रेसलर हैं और हमेशा अपने मैच को दूसरे स्तर पर ले जाते हैं। इसलिए इन दोनों के बीच होने वाली लड़ाई देखने लायक होगी।