केजसाइड के रिपोर्ट के अनुसार WWE शैल्टन बैंजामिन को वापस कंपनी में लेकर आने का विचार नहीं कर रही है। पिछले महीने इस 41 वर्षीय रैसलर को रैसलिंग करने के लिए डॉक्टरों से हरी झंडी मिल चुकी है और अब वो इंडिपेंडेंट प्रो रैसलिंग के काम लेने लगे हैं। साल 2002 से लेकर 2010 तक शैल्टन बैंजामिन ने WWE में काम किया है। इसके अलावा वो रिंग ऑफ हॉनर (ROH), न्यू जापान प्रो रैसलिंग (NJPW) और दुनिया भर के कई प्रमोशन में काम कर चुके हैं। पिछले साल अफवाहें थी कि वो WWE में वापसी कर सकते हैं। 6 फीट 2 इंच लम्बे बेंजामिन WWE इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपिनशिप और टैग टीम चैंपिनशिप जीत चुके हैं। पिछले साल अगस्त में उनकी कलाई खींच गई थी और अब जाकर 30 मार्च को उन्होंने दर्शकों को सूचित किया है कि डॉक्टरों ने उन्हें रैसलिंग करने की हरी झंडी दे दी है। द गोल्ड स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार उनका अभी WWE के साथ कोई करार नहीं है और वो एक फ्री एजेंट हैं। इसलिए उनके पास दूसरे प्रोमोशन्स से भी बुलावा आया रहा है। ये रहे इस संदर्भ में उनके कुछ ट्वीट्स: Chile it's been a loooong time see you June 4th pic.twitter.com/PEWCdXPt25 — Shelton J. Benjamin (@Sheltyb803) April 17, 2017 Johannesburg South Africa ill see you May 7th at the Arnold Classic!! pic.twitter.com/rK6i3XbeKJ — Shelton J. Benjamin (@Sheltyb803) April 17, 2017 Sydney Australia let's try that again pic.twitter.com/GKNt7PieWd — Shelton J. Benjamin (@Sheltyb803) April 17, 2017 बेंजामिन कई रैसलिंग प्रोमोशन्स का हिस्सा बनने वाले हैं और उनके शोज़ USA के अलावा चिली, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में भी होंगे। बेंजामिन की अमैचुर रैसलिंग काबिलियत और प्रो रैसलिंग व्यक्तित्व कमाल की है, लेकिन इसे हमेशा कम आंका गया है। मैं चाहता हूँ कि वो कंपनी में वापस आकर काम करें लेकिन इसके अलावा उन्हें बाहर कामयाब होते देखने मे भी मजा आएगा। लेकिन फिर भी ये प्रो रैसलिंग बिज़नेस है और बेंजामिन के पूर्व मेंटर कर्ट एंगल शो में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं, ऐसे में बेंजामिन की अगर वापसी हो जाये तो हमे चौंकना नहीं चाहिए। टीम एंगल वापस बन सकती है। लेखक: जॉनी पेन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी