केजसाइड सीट्स के अनुसार, WWE ब्रोकन हार्डी गिमिक का इस्तेमाल करना चाहती है कि जिससे वो इसकी मदद से मर्चेंडाइज बेच सके। रैसलमेनिया 33 में वापसी करने के बाद हार्डी बोयज़ अभी रॉ टैग टीम चैंपियन हैं। साइट्रस बाउल में डेब्यू करने के बाद से दर्शक मैट और जैफ के "ब्रोकन" किरदार की मांग कर रहे हैं। मेनिया के बाद से मैट हार्डी "डिलीट" जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए ब्रोकन किरदार की ओर इशारा कर रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार जब मैट और जैफ को इस किरदार में तब्दील किया जाएगा तब मर्चेंडाइज की बिक्री सबसे ज्यादा होगी। लेकिन हार्डी बोयज़ की वापसी ने भी मर्चनडाइज़ की बिक्री को बढ़ा दिया है।
इसके अलावा WWE दोनों को अलग कर के अलग अलग दिशा में आगे बढ़ाने का फैसला ले सकती है। शेमस और सिजेरो के खिलाफ उनका ख़िताबी मैच होने वाला है और उसे देखकर हमे ऐसा लग रहा है कि पेबैक पर दोनों अपना ख़िताब हार जाएंगे।
अगर ऐसा हुआ तो मैट और जैफ अपने अपने सिंगल करियर की ओर बढ़ जाएंगे और ऐसे में हम जानते है कि जैफ कितनी अच्छी मार्केटिंग करने में सक्षम हैं।
मैट और जैफ हार्डी दोनों पसंद है लेकिन फैंस चाहते हैं कि कम से कम समरस्लैम तक दोनों के बीच कोई विवाद न आएं और वो एक टीम की तरह काम करें। बैड ब्लड पर वो ख़िताब हार कर अलग हो जाएंगे और फिर मैट "ब्रोकन" किरदार अपना लेंगे और जैफ अपना चारमिस्टिक एनिग्मा।
लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Published 22 Apr 2017, 06:58 IST