इस समय WWE को लेकर काफी सारी अफवाहें और अनुमान लगाए जा रहे हैं और हैल इन ए सैल के बाद इनमें से काफी सारी चीजें सच हो सकती हैं। कुछ रिटर्न्स, फेस-हील टर्न्स और ब्रांड चेंज, हैल इन ए सैल के बाद हो सकते हैं। अभी भी यह पे-पर-व्यू 2 हफ्ते दूर है लेकिन भविष्य में होने वाली चीजों के बारे में अनुमान लगाना कभी भी बेकार साबित नहीं होता। आइए जानते हैं ऐसी 5 चीजों के बारे में जो हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू के बाद हो सकती हैं।
#5 पॉल हेमन का क्लाइंट बनकर स्मैकडाउन लाइव में वापसी करें केविन ओवंस
पिछले हफ्ते के मंडे नाइट रॉ में केविन ओवंस ने WWE यूनिवर्स को चौंका दिया यह कहकर कि वह कंपनी को छोड़ रहे हैं।उसके बाद से ही इंटरनेट में काफी सारी अफवाहें फैलने लगी कि वह पॉल हेमन के अगले क्लाइंट बनकर अपनी वापसी कर सकते हैं लेकिन इस बार रॉ के बजाय स्मैकडाउन लाइव में। उन्हें रॉ की जगह स्मैकडाउन लाइव में भेजना एक अच्छा कदम होगा क्योंकि इससे स्मैकडाउन की रेटिंग्स में काफी उछाल आएगा और साथ ही साथ ओवंस का करियर भी फिर से बदलने लगेगा।
#4 WWE में बिग शो की वापसी
बिग शो WWE में पिछले 1 साल से नहीं दिखे हैं लेकिन अगर अफवाहों की माने तो वह पिछले हफ्ते रॉ के दौरान बैकस्टेज मौजूद थे। इसलिए इनकी वापसी की संभावना ज्यादा दूर नहीं है। यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी वापसी किस ब्रांड मे होगी और वह किस किरदार को निभाएंगे। हालांकि, उन्हें कंपनी में बड़ा पुश शायद ना मिले।
#3 कुछ समय के लिए हील बन जाएं ब्रॉन स्ट्रोमैन
पिछले हफ्ते रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने साथी रोमन रेंस पर हमला किया ताकि उन्हें डॉल्फ जिगलर और मैकइंटायर को मदद मिल सके। WWE, रोमन रेंस को एक फेस रैसलर के तौर पर दिखा रही है और इस समय स्ट्रोमैन का हील टर्न समझ में भी आता है। इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस यूनिवर्सल टाइटल के लिए हैल इन ए सैल में लड़ने वाले हैं और यहां पर वह फिर से अपना हील किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
#2 रॉ से जुड़ें समोआ जो
अगर अफवाहों की माने तो हैल इन ए सैल के बाद समोआ जो, मंडे नाइट रॉ में काम करते हुए नजर आ सकते हैं। पिछले कुछ समय से इस बात को लेकर काफी अनुमान भी लगाए गए हैं लेकिन रॉ में समोआ की वापसी होने की संभावना कम है। इस समय समोआ जो हैल इन ए सैल में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स का सामना करने वाले हैं।
#1 रे मिस्टीरियो की WWE में वापसी
रे मिस्टीरियो ने सऊदी अरब में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में अपनी झलक दिखाई और सूत्रों की मानें तो उन्होंने WWE के साथ 2-साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है जिसकी शुरुआत इस साल सितंबर में होगी। इसलिए हैल इन ए सैल के बाद मिस्टीरियो की वापसी की संभावना काफी ज्यादा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE की क्रिएटिव टीम के पास इनके लिए क्या बचा हुआ है। लेखक- शुभम सिंह; अनुवादक- आरती शर्मा