ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) रेसलमेनिया 36 (WrestleMania 36) में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre)के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप हारने के बाद से ही टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं। अब ट्रिपल एच ने एक इंटरव्यू के दौरान एक सुपरस्टार की ब्रॉक लैसनर से तुलना की है। इसके अलावा रोमन रेंस (Roman Reigns) के स्टोरीलाइन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार, द बिग डॉग के स्टोरीलाइन में एक नए सुपरस्टार की एंट्री हो सकती है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो पहली ही कोशिश में Royal Rumble मैच जीतने में कामयाब रहे थेसाथ ही, WWE के लैजेंड सुपरस्टार रिक फ्लेयर को लेकर बैकस्टेज पॉल्टिक्स जारी है, वहीं, एक वर्तमान चैंपियन को हाल ही में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। इन सब चीजों के अलावा भी पिछले कुछ समय में WWE से जुड़ी कई खबरें सामने आई है। इस आर्टिकल में हम WWE से जुड़े ऐसे ही 5 अफवाहों का जिक्र करने जा रहे हैं।5- WWE लैजेंड रिक फ्लेयर को कमजोर दिखाने की कोशिश की जा रही है?He still got it! #WWERaw pic.twitter.com/YCNfGX0xGf— WWE on FOX (@WWEonFOX) January 5, 2021इस हफ्ते RAW में कई दूसरे लैजेंड्स के साथ रिक फ्लेयर की भी वापसी देखने को मिली थी और इस दौरान वह अपनी बेटी शार्लेट फ्लेयर के मैच के दौरान रिंगसाइड पर मौजूद थे। इस मैच के दौरान रिक फ्लेयर की वजह से शार्लेट को मैच हारना पड़ा था और मैच हारने के बाद शार्लेट ने अपने पिता रिक फ्लेयर पर गुस्सा करते हुए उनकी बेइज्जती की थी।ये भी पढ़ें: WWE इतिहास में हुई 5 सबसे महानतम वापसी जिसकी किसी ने भी कल्पना नही की थी विंस रूसो की माने तो इस एंगल को जानबूझकर प्लान किया गया था ताकि रिक फ्लेयर को कमजोर दिखाया जा सके। इस दौरान विंस रूसो ने शार्लेट फ्लेयर पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि शार्लेट को ऐसे एंगल में काम कर देना बंद कर देना चाहिए जिसमें उनकी पिता की बेइज्जती होती हो। इसके अलावा यह अफवाह सामने आई है कि इस सैगमेंट को जिस तरह प्लान किया गया था उस हिसाब से यह सैगमेंट नही हो पाया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।