लैसनर और स्लेटर के बीच हुए सैगमेंट से सुपरस्टार्स नाखुश

इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में हीथ स्लेटर ने अपनी छाप छोड़ने के लिए ब्रॉक लैसनर के सामने जाने का फ़ैसला किया। समरस्लैम से पहले आखिर रॉ में पॉल हेमन और उनके क्लाइंट ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते नजर आए। जिससे पहले पॉल हेमन कुछ बोल पाते, उन्हें बीच में रौका हॉटेस्ट फ्री एजेंट हीथ स्लेटर ने। स्लेटर ने रिंग की तरफ आते हुए कहा कि WWE उनके टैलंट को पहचान नहीं पा रही है। हीथ स्लेटर ने उसके बाद पॉल हेमन को कहा कि वो लैसनर से रॉ के कांट्रैक्ट के लिए लड़ना चाहते है। लैसनर ने हंसकर, उन्हें कुछ नहीं कहा। हालांकि इसके बाद स्लेटर ने एक शानदार प्रोमो दिया। स्लेटर ने रिंग में आकर कहा कि मुझे यह कांट्रैक्ट अपने बच्चों के लिए चाहिए, लेकिन इसके जवाब में लैसनर ने जवाब दिया मुझे तुम्हारे बच्चों से कोई लेना देना नहीं है। जब स्लेटर रिंग से नहीं गए, तो लैसनर ने उन्हें सुपलेक्स और F5 दे दिया। लैसनर ने जो बात स्लेटर के बच्चों के बारे में कही, वो स्क्रिप्ट में नहीं थी और उन्होंने वो खुद से कही थी। लैसनर का कांट्रैक्ट ऐसा है कि उन्हें कोई भी सज़ा नहीं दे सकता। फैंस की बीच यह बात भी चल रही कि WWE अपने सुपरस्टार्स में भेदभाव कर रही है और मिड कार्ड स्टार्स को किसी भी प्रकार की आज़ादी नहीं दे रही है। पिछले साल ब्रैड मैडएक्स को "cocky pricks" कहने के कारण WWE से हटा दिया गया था, जोकि उन्होंने स्मैकडाउन में कहा था। जो स्टाइल्स को भी इसी तरह गलत बयानबाजी के कारण WWE ने सस्पेंड कर दिया था। जॉन सीना और लैसनर हमेशा ही अपनी स्क्रिप्ट में अपनी मर्जी से फेरबदल करते रहते है, जिससे क्राउड़ को मज़ा आता हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि WWE रोस्टर को उनका यह कमेंट काफी बुरा लगा है। पीछे भी लैसनर का डोप टेस्ट फेल हुआ था, जिसके बाद उन्हें WWE ने कोई भी सज़ा नहीं दी, जिससे फैंस और बाकी सुपरस्टार्स काफी निराश है। कंपनी ने हाल ही में अल्बेर्टों डैल रियो, पेज और इवा मैरी को कंपनी की वैलनेस पॉलिसी तोड़ने के कारण सस्पेंड कर दिया था। इसलिए लैसनर के प्रति नाराजगी और बढ़ गई हैं।