मनी इन द बैंक के बाद हुआ रॉ काफी चर्चा में रहा था, इसमें वायट फैमिली और साशा बैंक्स की लंबे समय बाद वापसी हुई थी।
साशा बैंक्स ने पेज की मदद की थी, जब शार्लेट और डाना ब्रूक ने पेज पर हमला बोल दिया था। पिछले कुछ हफ्तों से साशा की वापसी की खबरें सामने आ रही थी। इसलिए उनको एक्शन में देखना बड़ी बात नहीं थी। काफी फैंस साशा की वापसी पर उनको टाइटल पिक्चर में देखना चाहते हैं।
केजसाइडसीट्स की रिपोर्ट की मानें तो WWE समरस्लैम के लिए शार्लेट और साशा के मैच के बारे में सोच रही है।
इतना ही नहीं इस मैच में समरस्लैम के सबसे अच्छे मैच के तौर पर भी बुक किए जाने की बातें चल रही है। आने वाले हफ्तों में ये दोनों टीवी पर देखने को मिलेंगी।
क्या विमेंस डिवीज़न को इसी चीज की जरुरत है ? या फिर ये प्रोग्रम डीवाज़ रिवोल्यूशन की तरह फ्लॉप साबित होगा ?
Published 24 Jun 2016, 18:19 IST