डेनियल ब्रायन को कई गंभीर चोटें थी, जिसके कारण WWE उन्हें रिंग में वापसी की इजाजत नहीं दी और उन्हें रिटायर होना पड़ा। यह फ़ैसला सबके लिए काफी चौंकने वाला था, खासकर जिस तरह का समर्थन उन्हें फैंस की तरफ़ से मिलता है, वो फैंस के काफी चहेते थे। हालांकि उनकी दुखद रिटायरमेंट के 5 महीने के बाद ही डेनियल ब्रायन ने WWE में वापसी करी और वो भी स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर के रूप में। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव थी फिलाडेल्फिया से और एक रात पहले ही डेनियल ब्रायन वहाँ लड़ते नज़र आए। ब्रायन ने एसोसिएटेड प्रैस से अपनी इंजरी और रिटायरमेंट के बारे में बात करी। ब्रायन ने कहा, "मैंने अपनी चोट से उभरने की पूरी कोशिश करी और हर रोज़ मुझे लगता है कि मैं बिल्कुल ठीक हूँ।" उनकी इस बात का यह मतलब नहीं था कि वो WWE की सोच पर शक है। उन्होंने कहा, "अगर मुझे रिंग में जाने की इजाजत मिली और मुझे डॉक्टर ने भी फिट घोषित किया था। इसलिए अगर मुझे कुछ होता, तो मीडिया WWE को जिम्मेदार नहीं ठेरहाती। इसकी पूरी ज़िम्मेदारी मेरी होती।" "कंकशंस एक ऐसा टॉपिक है, जिससे सब डरते है और इसलिए मुझे लड़ने की इजाजत नहीं मिली।" ब्रायन ने यह बात भी मानी की अगर उनकी फैमिली नहीं होती, तो मैं 2018 तक लड़ता रहता है, जब तक की मेरा कांट्रैक्ट कंपनी के साथ था। ब्रायन ने यह भी कहा, "क्या पता मैं अगले हफ्ते मास्क पहनकर इंडिपेंडेंट शो में स्टार मैन के रूप में नज़र आता, क्योंकि मुझे यह सब करने में मज़ा आता है। लेकिन जब आपके साथ आपकी फैमिली हो और आप बच्चे की तैयारी में हो, तो ऐसा करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। ब्रायन ने यह बात भी मानी की उनसे किसी ने भी स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर बनने के बारे में नहीं पूछा, उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ बुलाया गया और यह बता दिया गया कि वो स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर होंगे। वो अभी भी एक कांट्रैक्ट परफोर्मर है और उन्हें जहां भी बोला जाएगा, उन्हें वहाँ जाना पड़ेगा। क्या पता और दो सालों बाद वो अपना कांट्रैक्ट को आगे ना बढ़ाए और रैसलिंग में वो आगे अपना करियर देखेंगे। हालांकि दो साल बाद उनके बच्चे हो जाएंगे और उनके यह उनका ख्याल रखना भी जरूरी होगा, इसलिए उनके लिए आना वाला समय काफी महत्वपूर्ण है। लेखक- रोहित नाथ, अनुवादक- मयंक मेहता