डेव मेल्टजर ने बताया है कि WWE के हाउस शो फास्टलेन पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप बचाई नहीं जाएगी, और फिर इसके बाद इसकी तुलना 2013 में द रॉक के WWE चैंपियनशिप से होने लगी। इसके बाद अफवाहें उड़ने लगी की फास्टलेन पर केविन ओवन्स और गोल्डबर्ग की भिड़ंत होगी जहां ओवन्स को हराकर गोल्डबर्ग ख़िताब जीतेंगे और फिर रैसलमेनिया 33 पर उनका सामना ब्रॉक लैसनर से होगा। मंडे नाईट रॉ पर ब्रॉक लैसनर ने पॉल हेमन के साथ आएं और उन्होंने रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग के खिलाफ आखिरी फाइट की चुनौती दी। गोल्डबर्ग अगले हफ्ते रॉ पर आने वाले हैं और वहां वो ब्रॉक लैसनर की चुनौती स्वीकार करेंगे। गोल्डबर्ग की वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ये उनका दूसरा मैच होगा। इसके पहले उनकी भिड़ंत नवंबर में हुए सर्वाइवर सीरीज पर हुई थी जहां पर गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को 86 सेकंडों में हरा दिया था। वहीं रविवार को गोल्डबर्ग ने बड़े आसानी से लैसनर को रॉयल रम्बल से एलिमिनेट कर दिया था। 2 जनवरी को हुए मंडे नाईट रॉ पर केविन ओवन्स और गोल्डबर्ग के बीच भी जुबानी जंग हुई थी। गोल्डबर्ग ने वहां पर "केविन ओवन्स शो" में दखल दिया था। इस साल के रैसलमेनिया पर गोल्डबर्ग बनाम ब्रॉक लैसनर का हैडलाइन मैच होने वाला है। नवंबर से गोल्डबर्ग ब्रॉक लैसनर पर पूरी तरह से हावी रहे हैं। वहीं WWE इस मैच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जोड़कर इसका मूल्य बढ़ाने की कोशिश कर रही है। जिसके लिए केविन ओवन्स को गोल्डबर्ग के हाथों हारना होगा। ख़िताब के साथ ओवन्स कमज़ोर दिखे है और अगर गोल्डबर्ग के खिलाफ उनकी भिड़ंत हुई तो उनके जीतने की संभावना कम होगी। अगले हफ्ते के रॉ पर गोल्डबर्ग आएंगे और वो ब्रॉक लैसनर की चुनौती स्वीकार करेंगे। वहीं WWE इसमें ओवन्स के एंगल को भी जोड़ना चाहेगी। इसलिए ओवन्स और जैरिको गोल्डबर्ग के प्रोमो में दखल देने का सकते हैं। गोल्डबर्ग बनाम ब्रॉक बनाम ब्रॉक लैसनर का मैच अपने आप में बहुत बड़ा मैच है और इसमें WWE यूनिवर्सल ख़िताब के जुड़ने से ये और ज्यादा लुभावना हो जाएगा। केविन ओवन्स ख़िताब के साथ कमज़ोर दिखे है लेकिन वो गोल्डबर्ग के खिलाफ नहीं हार सकते। वहीं WWE को अपना सबसे महत्वपूर्ण ख़िताब किसी पार्ट टाइमर को नहीं देना चाहिए।