कल होने वाली WWE मनडे नाइट रॉ का एपिसोड कई मायनों में खास होगा। ये एपिसोड अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर प्रसारित किया जाएगा, जिसकी वजह से इसकी रेटिंग में कमी आ सकती है। लेकिन खेल स्टैटस्टीशियन डैनी टूचिटो, जिनको रेटिंग्स काफी हद तक सही होती हैं, उनका मानना है कि उम्मीद से ज्यादा गिर सकती हैं। रैसलिंग इंक की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी लोग स्वतंत्रता दिवस मनाने की वजह से रॉ को कम देखेंगे। पिछली बार जब अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस मनडे को हुआ था, तब रॉ की व्यूवरशिप में 35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। अगर इस बार भी यही हुआ तो रेटिंग्स का गिरना तय है। मनडे नाइट वॉर्स के बाद पहला मौका होगा जब रैंकिंग 2.0 से नीचे आएगी। जून की रेटिंग्स एवरेज से थोड़ी ही ज्यादा थी। लेकिन रेटिंग्स के लिहाज से देखा जाए इस बार की मनडे नाइट इतिहास की सबसे कम रेट वाली रॉ हो सकती है।