WWE अफवाह: किंग ऑफ द रिंग पे-पर-व्यू की वापसी होने वाली है

ऐसा लग रहा है कि WWE ने अभी 'किंग ऑफ रिंग' का पीछा नहीं छोड़ा। WWE आने वाले समय में किंग ऑफ द रिंग पीपीवी को लेकर आ सकती है। 441 मेनिया डॉट कॉम कि रिपोर्ट की मानें तो WWE अधिकारियों ने 'किंग ऑफ द रिंग' के लिए ट्रेडमार्क की अपील 28 जुलाई को की है। सबमिट की गई एप्लीकेशन में शो की जानकारी कुछ इस तरह से दी गई है, "ये प्रोफेशनल रैसलिंग का शो होगा। जिसमें रैसलिंग इवेंट रेडियो और टेलीविजन में ब्रॉडकास्ट किए जाएंगे और इसके लिए ऑनलाइन कमर्शियल सर्विस भी होगी। 1985 में हुई शुरुआत के बाद से आज तक WWE कुल 20 किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट करा चुकी है। WWE ने साल 1993 से 2002 तक किंग ऑफ रिंग को एक पीपीवी के रूप में इस्तेमाल किया है। इवेंट के दौरान टूर्नामेंट का फाइनल होता था, जबकि क्वालीफायर मुकाबले इवेंट से पहले रॉ में होते थे। पिछला किंग ऑफ द रिंग 2015 में हुआ था, जिसके क्वालीफाइंग मैच रॉ में हुए थे। सेमी फाइनल औऱ फाइनल को मिलाकर कुल 3 मैच अगल से ऑन एय़र किए गए थे। ब्रैंड स्पिलटे के बाद WWE दोनों ही ब्रैंड के पीपीवी सामने लेकर आएगी, ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि किंग ऑफ द रिंग किसी एक शो का पीपीवी बन सकता है।