जब ड्राफ्ट का एलान किया गया था, तब रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर के डेव मैल्टजर ने रिपोर्ट किया था कि ब्रैंड स्पलिट के लिए कुछ पुराने नामों को फिर से कंपनी में ला सकती है। इसके बाद काफी सारे नामों के आने को लेकर कयास लगाए जाने लगे, जिसमें कर्ट एंगल का नाम काफी प्रमुख था। सीरियम XM के मार्क मैडन से बात करते हुए कर्ट एंगल ने कहा कि अभी कुछ नहीं पता कि WWE में वापिस कब आएंगे। इसकी वजह से इंटरनेट पर लोग उनकी वापसी पर चर्चा करने लगे। कर्ट एंगल ने बाद में अपने फेसबुक पेज पर कहा कि अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है। लेकिन अब उनके WWE में आना फिलहाल मुश्किल लग रहा है। कल्चर प्रो रैसलिंग (WCPW) ने घोषणा कि है कि कर्ट एंगल WCPW: रिफ्यूज टू लूज़ की 6 अक्टूबर वाली टेपिंग्स में नजर आएंगे। इस दौरान कोडी़ रोड्स, डेमियन सैंडो, विल ऑस्प्रे भी नजर आएंगे। उम्मीद है कि इस दौरान कोड़ी रोड्स और कर्ट एंगल का आमना सामना होगा। कर्ट एंगल 20 नवंबर को होने वाली इंसेन चैंपियनशिप रैसलिंग (ICW) में भी नजर आएंगे।