पॉल हेमन दुनिया के उन लोगों में शुमार किए जाते हैं जो पानी को भी दारू बता कर बेच दें। इन सब में वो इतने माहिर हैं कि आपको पता भी नहीं चलेगा और वो आपको बहला फुसला कर इस बात का पक्का यकीन दिला देंगे कि आपके हाथ में जो गिलास है वो पानी का नहीं बल्कि दारू का है। माइक पर पॉल हेमन की इस बेहतरीन कला की बदौलत उन्होंने WWE में कई बड़े बड़े सुपरस्टार को जन्म दिया है। और अब ऐसा लग रहा है कि WWE, इस ‘किंग ऑफ प्रोमोज़’ का इस्तेमाल किसी नए सुपरस्टार को लाने में करेगा। Dailywrestlingnews के मुताबिक, स्टेज के पीछे ये चर्चा चल रही है कि पॉल हेमेन एक या दो सुपरस्टार्स को रिंग में ला सकते हैं जो फैंस का दिल जीतने में कामयाब होंगे। ये अफ़वाह ब्रांड स्पिलट की वजह से उठ रही है और पॉल हेमेन का ये गाय भविष्य में एक उभरते हुए सितारे के रूप में भी सबके सामने आ सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि पॉल हेमेन फिर से टेलीविज़न पर वापस आ सकते हैं और अपने खतरनाक फ़ाइटर ब्रौक लेसनर के लिए समरस्लैम और WWE में उनका मैच फिक्स कर सकते हैं। खबर ये भी आई है कि WWE अप्रैल में खत्म हो रहे ब्रौक लेसनर के कांट्रैक्ट के बाद WWE उनके साथ एक नया कांट्रैक्ट साइन करने वाला है। लेसनर को एक मॉडल एम्पलॉय के रूप में भी जाना जाता है और वो वही करते हैं जो उनसे कहा जाता है।