जब से ब्रैंड स्पलिट की घोषणा हुई हैं, तबसे ही WWE यूनिवर्स को एक चीज का बेसब्री से इंतज़ार हैं, वो है WWE ड्राफ्ट का। इसमे सबसे दिलचस्प बात यह हैं कि इस ड्राफ्ट में कौन सा सुपरस्टार किस ब्रैंड में जाएगा। जैसे कि सब जानते हैं WWE ब्रैंड स्पलिट के साथ आगे बढ़ने वाली हैं, तो वक़्त आ गया हैं कि ड्राफ्ट को वापस लाने का। केजसाइड्ससीटस की रिपोर्ट्स के अनुसार रेयन स्टैन की प्रो रैसलिंग लिस्ट में इस बात का हिंट दिया गया हैं कि ड्राफ्ट 18 जुलाई को रॉ एपिसोड में होगा। पर जैसे कि हम WWE को जानते हैं, वो कभी भी कुछ भी कर सकती हैं। इसलिए हम इसपर निर्भर नहीं कर सकते। WWE फिर भी इस ड्राफ्ट को ब्रैंड स्पलिट होने से कुछ हफ्ते पहले करना चाहेगा, ताकि इसको अच्छा खासा हाइप मिल सके। ब्रैंड स्पलिट होने में अब एक महीने से भी कम वक़्त बाकी हैं और अभी भी कुछ नहीं पता की कौन सा सुपरस्टार किस ब्रैंड में जाएगा। पीछे कुछ रूमर्स आए थे कि यह सुपरस्टार इस ब्रैंड में जाएगा, लेकिन यह कहना मुश्किल होगा की कौन किसमे जाएगा। इन सबसे ड्राफ्ट को देखना और रोमांचक हो गया। लेखक- किरुपाकरन, अनुवादक- मयंक महता