कभी-कभी WWE स्टोरीलाइन अप्रत्याशित और अजीब मोड़ ले लेती है, जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं करता। इसका एक उदाहरण हैं सैमी जेन, जो लगातार मैच हारते जा रहे हैं। पिछले हफ्ते सैमी जेन एल्बर्टो डैल रियो के हाथों 8 मिनट में हार गए थे। डैल रियो ने सैमी जेन को डबल फुट स्टॉम्प में जकड़ लिया था। उस मैच में डैल रियो को जीत हासिल हुई थी। सैमी जेन एक अच्छे बेबीफेस हैं, जोकि दर्शकों के फेवरेट हैं। जब भी सैमी जेन रिंग में एंट्री करते हैं, फैंस उनका थीम सॉन्ग गाने लग जाते हैं। ऑल रैसलिंग न्यूज डॉट कॉम की रिपोर्टे के मुताबिक रैसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्टजर का मानना है कि सैमी जेन जितने ज्यादा मैच हारेंगे, उतना फैंस उनको फॉलो करेंगे। इसकी वजह से फैंस उन्हें फिर से लडते हुए देखना पसंद करेंगे। क्या इसकी वजह से सैमी जेन की छवि पर बुरा असर पड़ेगा ? ऐसा होना तो नहीं चाहिए। डेव मैल्टजर ने सैमी जेन की तारीफ करते हुए उनकी तुलना डैनियल ब्रायन के साथ की। डैनियल भी काफी अच्छे वर्कर और दर्शकों के चहेते थे। सैमी जेन को जिस तरह की बुकिंग मिल रही है, उससे उसे स्टार पावर में गिरावट आती है और मिडकार्ड में धकेला जा सकता है। लेकिन सैमी जेन के केस में ऐसा नहीं है, उनका सफलता जरुर मिलेगी।