WWE का अनुमानित विमेन्स टूर्नामेंट को डिले करने का कारण पता चला

WWE UK टूर्नामेंट अभी चल रहा है और अफवाहों के अनुसार ऑल विमेन्स टूर्नामेंट भी 2017 में हो सकता हैं। पहले इस टूर्नामेंट को 2017 की शुरुआत में होना था, लेकिन बाद में इसे डिले कर दिया गया। ऑलरैसलिंगन्यूज़.com ने इसके पीछे के दो कारण बताए। UK टूर्नामेंट उसके पीछे का एक बड़ा कारण है, क्योंकि WWE एक साथ इतनी सारी चीजें नहीं कराना चाहती। एक बड़ा कारण यह भी है कि उस टूर्नामेंट के लिए अभी पर्फ़ोर्मर्स की लिस्ट अभी तैयार नहीं हैं। साइट की रिपोर्ट के अनुसार WWE इसे सिंगल्स की जगह टैग टीम टूर्नामेंट के तौर पर बुक करना चाहती है और WWE को अभी भी सही मिश्रण नहीं मिला है, जिससे टूर्नामेंट को सफल बनाया जा सकें। 2016 में क्रूजरवेट क्लासिक की सफलता के बाद WWE 2017 में भी वैसे ही टूर्नामेंट कराना चाहती हैं। UK टूर्नामेंट अभी भी चल रहा है और ऑल विमेन्स टूर्नामेंट का आयोजन इसके बाद हो सकता हैं। 2017 की शुरुआत में तो यह हो नहीं पाया, अब इसके रैसलमेनिया 33 के बाद होने की उम्मीद हैं। WWE इस टूर्नामेंट को इसी वजह से देरी कर रही हो, क्योंकि वो अपने पर्फ़ोर्मर्स की लिस्ट को चुन नहीं पाए हैं। WWE मौजूदा रोस्टर के लिए टॉप विमेन्स टैलंट को चुन रही हैं और इसलिए उसके पास ज्यादा विकल्प बाकी नहीं है। प्रिंसेस किम्बर ली, एंडरिया और हेदी लवलेस जैसे स्टार्स इस टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकते थे, लेकिन अब वो WWE परफ़ोर्मेंस सेंटर का हिस्सा हैं। इस टूर्नामेंट के समर में होने की उम्मीद है, लेकिन अगले दो महीनों में इसके ऊपर किसी का ध्यान नहीं जाएगा। WWE पूरे विश्व से टैलंट को ढूंढने की कोशिश करेगी और कंपनी इस शो को तब तक नहीं कराएगी, जब तक वो 1000 प्रतिशत संतुष्ट नहीं हो जाते। अफवाहों को सच माने तो WWE बिल्कुल सही दिशा में जा रही हैं।