WWE अफवाह: क्या रोमन रेंस का पुश खत्म होने वाला है?

पिछले दो सालों से रॉ और पे-पर-व्यू के मेन इवेंट में हिस्सा लेते आ रहे रोमन रेन्स को अब मिड-कार्ड के मैच दिए जाने लगे हैं। 30 दिनों तक निलंबित रहने के बाद रेन्स ने बैटलग्राउंड में वापसी की लेकिन उन्हें वहां हर का सामना करना पड़ा। अगले दिन हुए रॉ में वो फिन बैलर के हाथों हारकर चैंपियनशिप मैच से हाथ धो बैठे। allwrestlingnews.com के अनुसार WWE के चेयरमैन विंस मैकमैन अब रोमन रेन्स को और पुश नहीं देना चाहते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि फिलहाल रेन्स मेन इवेंट्स में नहीं दिखेंगे और उन्हें मिड-कार्ड में ही रहना पड़ेगा। अब ये देखना जरुरी है कि कब विंस उन्हें फिर से बड़े टाइटल मैच में शामिल करवाते हैं। टैलेंट वेलनेस पॉलिसी के तहत रेन्स को 21 जून को निलंबित किया गया था और उसके बाद उन्होंने अपने फैन्स, दोस्तों और परिवारवालों से माफ़ी भी मांगी थी। WWE ड्राफ्ट में भी रोमन रेन्स को प्रमुख सुपरस्टारों के बाद ही रॉ में चुना गया। हालाँकि इस हफ्ते की रॉ में वो रुसेव के खिलाफ दिखे और ऐसी संभावनाएं हैं कि समरस्लैम में रोमन रेन्स का सामना यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए रुसेव से होगा। हो सकता है रेसलमेनिया 33 तक रेन्स मिड-कार्ड में ही रहे और उसके बाद उन्हें फिर से एक बेहतरीन पुश मिले।