WWE क्रिएटिव पुराने स्टार्स का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। हमनें आपको पहले ही बताया था कि WWE एजे स्टाइल्स को नया सीएम पंक बनाने की कोशिश कर रही है। ऐसा लग रहा है कि इस लिस्ट में एक और नाम जुड सकता है।
केजसाइडसीट्स की रिपोर्ट के मुताबिक सैमी जेन को डैनियल ब्रायन की तरह तैयार किया जा रहा है। सैमी जेन की रैसलिंग और माइक स्किल्स की वजह से विंस और WWE ऐसा करने के बारे में सोच रही है। जिसकी वजह से आने वालों मैचों में सैमी जेन हारेंगे। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी जल्द ही जीत नसीब नहीं होने वाली।
डैनियल नए एरा के सबसे शानदार रैसलरों में से एक थे। शायद ही WWE य़ूनिवर्स ने उनके जितना प्यार किसी दूसरे रैसलर को दिया हो। सैमी जेन और WWE के लिए इस आईडिया पर खरे उतरना बहुत मुश्किल होगा। WWE को इस आइडिया पर ध्यान से काम करना पड़ेगा वरना ये उल्टा भी पड़ सकता है।
Published 14 Jun 2016, 17:35 IST