सैथ रॉलिंस बन सकते हैं WWE यूनिवर्सल चैंपियन

मौजूदा दौर WWE के फैंस के लिए काफी रोमांच भरा रहा है। हाल ही में WWE को केविन ओवेंस के रूप में नया WWE युनिवर्सल चैंपियन मिला है। पर ऐसा लग रहा है कि उनके चैंपियन बनने से फैंस ज्यादा खुश नहीं हैं जिसके फलस्वरूप केविन ओवेंस की रेटिंग काफी गंदी होती जा रही है। पिछले कुछ हफ़्तों से रेड ब्रांड द्वारा ओवेंस की रेटिंग्स पर नज़र राखी गई है। हो सकता है कि ये हाल अमेरिका में हो रहे फुटबॉल सीजन की वजह से हो रहा हो पर इससे केविन ओवेंस की चैंपियनशिप पर काफी असर पड़ रहा है। ओवेन्स और WWE इसे लेकर काफी विचार भी कर रहा है और कोशिश चल रही है कि किस तरह फैंस को वापस अपनी ओर आकर्षित किया जाए। इन्कुईसित्र के मुताबिक, WWE दो कारणों की वजह से केविन ओवेन्स और युनिवर्सल चैंपियनशिप से खुश नहीं है। जिसमें पहली और बड़ी वजह ये है कि केविन ओवेन्स ने जिस प्रकार ट्रिपल-एच की मदद से फैटल 4-वे मैच जीता उससे केविन ओवेन्स की काबिलियत पर एक बड़ा सवाल उठा दिया है। पर अगर ये काफी नहीं है तो, पिछले हफ्ते की RAW की रेटिंग भी एक बड़ी वजह हो सकती है जो 14 अक्टूबर 1996 के बाद से सबसे लोवेस्ट रेट रहा है। बैकलैश से पहले SMACKDOWN LIVE भी इसी तरह अच्छी रेटिंग के लिए जद्दोजहद करता नज़र आरहा था, एजे स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रूज़ को हराकर WWE के वर्ल्ड चैंपियन बन गए थे। WWE का मानना है कि RAW को भी इसी तरह की प्रतिक्रियाएं मिल सकती हैं, साथ ही साथ ये दोनों मिलकर केविन ओवेन्स से इस टाइटल को वापस लेने का मन बना रही हैं जबकि केविन ओवेन्स को चैंपियन बने बस एक ही हफ्ते हुए हैं। केविन ओवेन्स का अगला मुकाबला सैथ रॉलिंस से अगले रविवार क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में हो सकता है और ऐसा माना जा रहा है अगर ट्रिपल-एच इस मुकाबले में दखलअंदाजी ना करे तो रौलिंस के लिए ये मुकाबला जीतना काफी आसान हो सकता है। अब देखना ये है कि क्या केविन ओवेन्स अपने इस टाइटल को रीटेन कर पाएंगे या फिर सैथ रॉलिंस होंगे इस टाइटल के नए हकदार।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications