WWE अफवाहें: क्या पेज TNA से जुड़ेंगी?

WWE सुपरस्टार और दो बार की डीवाज चैंपियन पेज के लिए पिछले कुछ हफ्ते परेशानियों से भरे थे। WWE के पूर्व सुपरस्टार अल्बर्टो डेल रियो के साथ रिश्ते के चलते बैकस्टेज पर उन्हें काफी समस्याएं झेलनी पड़ी थी। डेल रियो के कंपनी छोड़ने के बाद पेज के भी रिजाइन करते हुए WWE छोड़ने की अफवाहें सुनाई दे रही थी। कुछ समय से वे WWE प्रोग्रामिंग में नहीं दिखी है। WWE वैलनेस पालिसी भंग करने के आरोप में उनपर 30 दिनों का निलंबन लगा था। अब उनका निलंबन खत्म हो रहा है तो उम्मीद है कि वे जल्द ही रॉस्टर पर अपनी जगह लौट जाएँगी। हाल ही ने इस एंटी-डिवा ने सोशल मीडिया पर कंपनी छोड़ने की अफवाहों को ख़ारिज किया और ये साफ़ कह दिया की वे रॉस्टर पर लौटेंगी। वहीँ दूसरी ओर TNA रैसलिंग ने पेज को अपने साथ जोड़ने की इच्छा जताई, अगर पेज इस पर राजी हो और WWE की कोई कॉन्ट्रैक्ट आधारित रुकावट न हो तो। डेव मेल्टज़र ने पहले रिपोर्ट किया था कि पेज करार से बाहर होने का रास्ता ढूढं रही है ताकि वें कंपनी छोड़ सकें। WWE के अधिकारियों को पेज की प्रतिभा का पता चला और फिर दोनों के बीच बातचीत हुई। अब ऐसा लगता है कि बातचीत के बाद दोनों पक्षों के बीच मामला सुलझ चुका है। मेल्टज़र की रिपोर्ट के अनुसार पेज, WWE के करार के तहत साल 2019 तक जुडी रहेंगी। इसी खबर के साथ WWE द्वारा पेज की बुकिंग की अफवाहें भी उड़ने लगी है। पेज को मंडे नाईट रॉ पर ड्राफ्ट किया गया था और उनकी वापसी रॉ की विमेंस डिवीज़न को मजबूत करेगी। ये देखना होगा कि वे विमेंस चैंपियनशिप के लिए जाती हैं या फिर निया जाक्स के साथ फिउड करती हैं। क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पर निया जाक्स का सामना अलीसिया फॉक्स से होगा। टोटल डीवाज के कई एपिसोड पर पेज और अलीसिया फॉक्स के बीच गहरी दोस्ती दिखाई गयी है।लेकिन इस मैच की पूरी तैयारी हो चुकी है और अब अलीसिया टोटल डिवास का हिस्सा नहीं है। इसलिए पेम के लिए ये अच्छा विकल्प नहीं है। वहीँ चैंपियनशिप के लिए भी अभी काफी भीड़ दिखाई दे रही है। ख़िताब के लिए शार्लेट, साशा बैंक्स और बेली के बीच मैच होगा। इसके अलावा डैना ब्रूक के फेस टर्न और फिर शार्लेट के साथ उनके फिउड की ख़बरें सुनाई दे रही है। विमेंस की इस ग्रुप में पेज जगह बना सकती है। हील, पेज और दर्शकों की लोकप्रिय बेली के बीच का फिउड काफी सुर्खियां बटोरेगा। पेज पहली NXT विमेंस चैंपियन थी और WWE को डीवाज के दौर से विमेंस दौर तक बदलने में उनकी अहम भूमिका थी। अभी उम्र भी उनकी तरह है और अगर वे कंपनी से जुडी रही तो कई ख़िताब अपने नाम कर सकती हैं। लेखक: प्रिट्यूश हलदर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी