WWE ब्रैंड स्पलिट को होने में करीब 2 हफ्ते का समय बचा है, ऐसे में WWE इसका बिल्ड अप बनाने की पूरी कोशिश में लगी हुई है। ड्राफ्ट शुरु होने से पहले स्मैकडाउन और रॉ के पूर्व जनरल मैनेजर टीवी पर नजर आ रहे हैं। ऑल रैसलिंग न्यूज़ की रिपोर्ट की मानें तो इस लिस्ट में अगला नाम विकी गुरेरो का है। वो कल होने वाले रॉ में नजर आ सकती है। विकी गुरेरो पहले स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर रह चुकी हैं। उनको सबसे ज्यादा "एक्सक्यूज़ मी" बोलने के लिए याद किया जाता है। वो ऑन स्क्रीन एज की लवर के तौर पर काफी फेमस हुई। स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर की जॉब के लिए आने वाली विकी गुरेरो चौथी होंगी। इससे पहले टैडी लॉन्ग, जॉन लॉरीनाइटस, केन रॉ में आ चुके हैें। ऐसा लग रहा है कि ब्रैंड स्पलिट से पहले WWE स्मैकडान की जनरल मैनेजर की पोस्ट को हाइप देना चाहती हैं। ब्रैंड स्पलिट 19 जुलाई को स्मैकडाउन के एपिसोड में होगा।